ऋषिकेश सिलोगी मोटर मार्ग पर एक मैक्स दुर्घटनाग्रस्त चालक की मौके पर ही मौत एक अन्य घायल
ROAD ACCIDENT : उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से हो रही दुर्घटनाओं ने सबको हिला कर रख दिया है। लोग एक दुर्घटना से उभर भी नहीं पाते कि दूसरी घटना घट जा रही है। आज शुक्रवार को प्रातः 11 बजे ऋषिकेश-सिलोगी मोटर मार्ग के द्वारीखाल ब्लॉक में एक मैक्स दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें मैक्स ड्राइवर की मौत हो गई और दूसरा अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक घण्डालू रोड़ पर गूम गाँव के पास एक मैक्स गाड़ी अनियंत्रित होकर रोड से नीचे जा गिरी। जिसमें मैक्स के ड्राइवर वरगडी गांव निवासी 27 वर्षीय विशाल तड़ियाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा कर्थी निवासी 17 वर्षीय अनुज रावत गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हे 108 सेवा की मदद से उपचार के लिए ऋषिकेश ले जाया गया।
बताया जा रहा है कि अनूप रावत का अस्पताल में ईलाज चल रहा है और वे होश में है । डॉक्टरों के मुताबिक वे जल्द स्वस्थ हो जायेंगे।
अभी तीन दिन पहले ही उत्तरकाशी में हिमस्खलन से कई पर्वतारोहियों की मौत फिर पौड़ी में दिल दहला देने वाली बस दुर्घटना उसके बाद बागेश्वर में रामलीला देखकर लौट रहे तीन दोस्तों की कार दुर्घटना से मौत पर पूरा उत्तराखंड सदमे में है।
0 टिप्पणियाँ