बारातियों से भरी बस के खाई में गिरने से 25 लोगों की मौत अन्य घायल खुशी की जगह पसरा मातम मुख्यमंत्री धामी और हरिद्वार सांसद निशंक ने घटना स्थल पहुंच बचाव कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
Bus Accident : मंगलवार की शाम को पौड़ी जिले के बीरोखाल ब्लॉक में बारात को ले जा रही बस के गहरी खाई में गिरने से बस में सवार 25 लोगों की मौत हो गई बाकी सभी घायल है। बताया जा रहा कि बस में लगभग 45 लोग सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस का पट्टा टूटने से वो अनियत्रित होकर खाई में गिर गई। कुछ लोगों ने किसी तरह से खुद को खाई से निकालकर घटना की जानकारी परिवार व पुलिस को दी।
घटना की जानकारी मिलते ही आस पास के लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन सहित पुलिस टीम और SDRF की कई टीमों ने घटना स्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू कर घायलों को तुरंत उपचार के लिए हॉस्पिटल रवाना किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस हरिद्वार के लालढांग इलाके से बरात को लेकर पौड़ी के बीरोखाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम कांडा तल्ला की ओर जा रही थी इसी बीच कोटद्वार-रिखणीखाल-बीरोंखाल मार्ग पर सिमड़ी के पास बस अनियंत्रित होकर पूर्वी नयार नदी की घाटी में जा गिरी। बस में 45 से अधिक बराती सवार थे। पुलिस और SDRF की टीमों ने रातभर बचाव अभियान चलाया। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसकी गाड़ी बस के आगे चल रही थी इसी बीच उसे अपनी गाड़ी के आगे एक सांप नज़र आया जिसे देख मैंने गाड़ी रोक दी। बस ने डिप्पर दे साइड मांगी तो मैंने उसे साइड दे दी। बस सौ मीटर आगे गई होगी कि उसका पट्टा टूट गया और बस अनियत्रित होकर खाई में गिर गई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना स्थल पहुंच लिया जायजा
बस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रात में ही राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र पहुंचे और हालात का जायजा लिया। आज सुबह उन्होंने घटना स्थल पहुंचकर सारी जानकारी हांसिल की और इस कार्य में लगे सभी विभागीय कार्मिकों को तेजी से रेस्क्यू कार्य करने के निर्देश दिए। हालाँकि इस बीच उन्हें लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ा। लोगों ने क्षेत्र में बदहाल सड़क और स्वास्थ्य सुविधाओं पर नाराज़गी ज़ाहिर की। मुख्यमंत्री धामी ने इस घटना के प्रति दुःख जताया और कहा कि हमारा प्रयास हर संभव मदद करने का होगा। उन्होंने इस बस दुर्घटना और उत्तरकाशी हिमस्खलन की घटना के चलते अपने आज के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं।
0 टिप्पणियाँ