मां ज्वाल्पा देवी मंदिर पौड़ी में दुर्गा महानवमी आयोजन के अवसर पर अधिवक्ता संजय शर्मा दरमोडा ने दिया सनातन धर्म के संवर्धन का संदेश
पौड़ी : मंगलवार को माँ ज्वाल्पा शारदीय नवरात्रि समिति दिल्ली के द्वारा माँ ज्वाल्पा मंदिर में पच्चीसवां भंडारा व पूजन का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि परम आदरणीय संजय शर्मा दरमोडा जी की उपस्थिति रही ।
आयोजन समिति के द्वारा सर्वप्रथम पूरी श्रद्धा और निष्ठा के साथ मां ज्वाल्पा देवी की पूजा अर्चना की गई। मां के सैकड़ों भक्तो ने मंदिर में पहुंचकर मां का गुणगान किया। इस अवसर पर समिति द्वारा मेघावी छात्रों का सम्मान भी किया गया।
मुख्य अतिथि आदरणीय संजय शर्मा दरमोडा के हाथों से मेधावी छात्रों को सम्मान स्वरूप वजीफा और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। अपने उद्घोषणा में दरमोड़ा जी ने समाज व माँ भक्तों को सनातन धर्म व अपने धर्म के संवर्धन हेतु संदेश दिये । उन्होंने कहा कि भक्ति से हमें आत्मशक्ति मिलती है साथ ही हमारे भीतर प्रेम भाव और सेवाभाव जगता है। दुनिया में एक सनातन धर्म ही है जो सब धर्मों का सम्मान करना सिखाता है।
अंत में मां के भक्तों ने उत्तराखंडी संस्कृति का अनुसरण करते हुए जमीन में पंक्तिबद्ध बैठकर भंडारे के रूप में मां ज्वाल्पा देवी का प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर समिति के समस्त पदाधिकारियों के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ता संजय चौहान, बृजमोहन पंत, राकेश रावत, मां के भक्त व बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ