-->
भू-कानून संघर्ष समिति दिल्ली ने अंकिता भंडारी को न्याय की मांग को लेकर आयुक्त कार्यालय आईटीओ पर किया धरना प्रदर्शन रखी CBI जांच की मांग

भू-कानून संघर्ष समिति दिल्ली ने अंकिता भंडारी को न्याय की मांग को लेकर आयुक्त कार्यालय आईटीओ पर किया धरना प्रदर्शन रखी CBI जांच की मांग

भू-कानून संघर्ष समिति दिल्ली ने अंकिता भंडारी को न्याय की मांग को लेकर आयुक्त कार्यालय आईटीओ पर किया धरना प्रदर्शन रखी CBI जांच की मांग 

नई दिल्ली : अंकिता भंडारी मर्डर केस में सरकार के ढुलमुल रवैये को देखकर उत्तराखंड से लेकर दिल्ली तक सामाजिक संस्थाएं अपना विरोध जताकर अंकिता के लिए जल्द से जल्द न्याय की मांग कर रही है। इसी के मद्देनज़र सोमवार को भू कानून संघर्ष समिति दिल्ली एनसीआर के बैनर तले आईटीओ दिल्ली में स्थित आयुक्त  कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। धरने में सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि अंकिता मर्डर केस में सीबीआई की जांच होनी चाहिए ताकि इस केस के सारे तत्व सामने आ सके।  

समिति ने इसी मांग को लेकर आयुक्त के मार्फत माननीय मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया। समिति से जुड़े अनिल पंत ने बताया कि यदि प्रदेश में मजबूत भू-कानून होता तो वहां अवैध रिसोर्ट या होटल नहीं बनते और हमारी बहन बेटियों की जान भी बची रहती इसलिए हम सरकार से ये भी मांग करते हैं कि प्रदेश में एक मजबूत भू-कानून बने ताकि वहां जल, जमीन और मानुष सुरक्षित रह सके। 

आयुक्त को ज्ञापन देने वालों में अनिल पंत, जगत सिंह बिष्ट, रविंद्र चौहान, मनमोहन सिंह, सरिता कठैत, मोहन जोशी,  प्रेमा धोनी, भूपेंद्र रावत, अनुराग सिंह भरतरी, चारु तिवारी, दीपा चतुर्वेदी, रवि चतुर्वेदी,  दीपा नयाल, सुरेश नौटियाल, शशी नेगी नारायण सिंह भंडारी, दीपक भाकुनी आदि सदस्य शामिल थे। 



0 Response to "भू-कानून संघर्ष समिति दिल्ली ने अंकिता भंडारी को न्याय की मांग को लेकर आयुक्त कार्यालय आईटीओ पर किया धरना प्रदर्शन रखी CBI जांच की मांग "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

advertising articles 2