करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

निगम चुनावों में उत्तराखंड पृष्ठभूमि के उम्मीदवार पर सहमति के लिए उत्तराखंड समाज हुआ एकजुट

 

निगम चुनावों में उत्तराखंड पृष्ठभूमि के उम्मीदवार पर सहमति के लिए उत्तराखंड समाज हुआ एकजुट 

नई दिल्ली : रविवार 9 अक्टूबर 2022 को इंदिरापुरम के अंतर्गत वार्ड 79 अभय खंड में उत्तराखंड पृष्ठभूमि के निवासियों की एक समन्वय बैठक निगम चुनाव के परिपेक्ष्य में हुई जिसमें समाज के कई जागरूक लोगों ने हिस्सा लिया। 

इस बैठक में आगामी निगम चुनाव में उत्तराखंड समाज की भागीदारी तथा वार्ड 79 में राजनीतिक पार्टियों द्वारा उत्तराखंड पृष्ठ भूमि के किसी भी दावेदार को टिकट दिए जाने पर उसे समाज द्वारा एकजुटता के साथ समर्थन पर चर्चा हुई। साथ ही  नगर निगम की बोटर लिस्ट में जिन निवासियों के नाम छूट गए हैं उन्हें वोटर लिस्ट में सम्मिलित करने पर जोर दिया गया।  परिसीमन होने के बाद आरक्षण सीट निर्धारण होने पर तुरंत  बैठक रखने का प्रस्ताव रखा गया। 

बैठक में मौजूदा निगम पार्षद मीना भंडारी, वरिष्ठ जनसेवी दिनेश घिल्डियाल जी, चंदन गुसांई जी, वार्ड के हरीश कड़ाकोटी जी, बलदेव भंडारी ,संजय चौहान, खजान पंत , हिमानी तिवारी , आनंद पांडे बालम रावत, महेश नेगी, अनिल रतूड़ी, मनोहर पयाल, हिमांशू रावत, विमला रावत, जगदीश रावत ,भुवन रावत, बंगारी जी के साथ-साथ कई लोग मौजूद रहे ।

बैठक में निर्णय लिया गया कि इस विषय परअगली वृहद बैठक जल्द ही होगी जिसमें उत्तराखंड पृष्ठभूमि के निवासी को प्रत्याशी के रूप में दावेदारी के लिए नाम पर सहमति या पार्टी द्वारा नामित उत्तराखंडी उम्मीदवार के नाम पर सहमति बनाकर सभी सपोर्ट करेंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ