मशहूर हांस्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव के निधन से देश में शोक की लहर
नई दिल्ली : देश के मशहूर हांस्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव का आज 21 सितंबर को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। पिछले करीब डेढ़ महीने से मौत और जिंदगी से जूझ रहा दुनियां को अपनी कला से गुदगुदाने वाला सबको रुला कर आज सदा के लिए अलविदा कह गया। उनके निधन से उनके गृहनगर कानपुर सहित सिनेमा जगत से लेकर पूरे देश में शोक की लहर है।
पिछले महीने 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव जिम में वर्कआउट करते समय अचानक से गिर गए थे। अस्पताल में भर्ती करवाए जाने पर डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें हार्डअटैक आया है। जिसके बाद से उनकी हालत नाजुक बनी हुए थी। पिछले 42 दिनों से दिल्ली के AIIMS में उनका इलाज चल रहा था लेकिन चिकित्सकों के हर संभव प्रयास के बाद भी उन्हें बचाया न जा सका।
राजू श्रीवास्तव बिंदास व्यक्तित्व के धनि थे। उन्होंने अपने जीवन काल में हर तरह के विषय व रोजमर्रा की छोटी छोटी घटनाओं पर व्यंग कर लोगों को खूब हंसाया। भारत में स्टैंड अप कॉमेडी को नई पहचान दिलाने में उनका अमूल्य योगदान था।
उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर शोक जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी ट्वीट कर जताया शोक
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून के मसूरी से उनका अटूट संबंध था। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि प्रसिद्ध हांस्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
0 टिप्पणियाँ