करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

कर्णप्रयाग में चोरों ने घर का ताला तोड़ किया हज़ारों रूपये के माल पर हाथ साफ

कर्णप्रयाग में चोरों ने घर का ताला तोड़ किया हज़ारों रूपये के माल पर हाथ साफ 

कर्णप्रयाग : नगर के सांकरीसेरा मोहल्ले में विनोद डिमरी के मकान का ताला तोड़कर हज़ारों रूपये के जेवर और समान लेकर चोर चम्पत हो गए। सोमवार को पीड़ित ने कर्णप्रयाग थाने में तहरीर देकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इससे पहले भी चोरों द्वारा कर्णप्रयाग में लगभग आठ दुकानों के शटर तोड़ने की घटना सामने आई थी। इस बावत लोगों ने पुलिस से चोरों को पकड़ने, पुलिस गश्त बढ़ाने और सभी मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग उठाई है।

नौली गांव के रहने वाले विनोद डिमरी ने बताया कि उनका और उनके भाई का कर्णप्रयाग के सांकरीसेरा में मकान है। कुछ दिन पहले हम सभी परिवार के लोग अपने  गांव नौली गए हुए थे । कर्णप्रयाग के मकान में ताला लगा हुआ था।  सोमवार को मेरे भाई की लड़की को किसी जरूरी काम से देहरादून जाना था जिसके लिए वह कर्णप्रयाग वाले घर से अपने कागजात लेने पहुंची तो उसे वहां कमरों के ताले टूटे मिले। उसने इसकी जानकारी तुरंत हमें दी। उसके बाद हमने  कर्णप्रयाग थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई । विनोद ने बताया कि घर से चोर एलईडी टीवी, सोने के जेवरात आदि सामान चुरा ले गए हैं। 

वहीं थाना प्रभारी राकेश गुसाईं ने कहा कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ