ग्रीस में होने वाली दुनिया की कठिनतम मैराथनों में से एक " स्पार्टाथलॉन अल्ट्रा मैरॉथन" में उत्तराखंड के बिनय शाह होंगे भारतीय दल का हिस्सा
नई दिल्ली : 30 सितंबर 2022 को यूरोपीय देश ग्रीस के ऐतिहासिक शहर एथेंस में "स्पार्टाथलॉन अल्ट्रा मैरॉथन" का आयोजन होने जा रहा है। इसका आयोजन अंतर्राष्ट्रीय स्पार्टाथलॉन एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा हैं। इस प्रतियोगिता में भारत भी प्रतिभाग करेगा। चार सदस्य भारतीय दल में उत्तराखंड के अल्ट्रा मैराथन धावक बिनय शाह भी इस प्रतियोगिता का हिस्सा होंगे।
30 सितंबर से 1अक्टूबर तक चलने वाली मैराथन दौड़ IAU (इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ़ अल्ट्रा रनिंग) द्वारा गोल्ड लेवल से संबधित है। इस प्रतियोगिता का समापन 4 अक्टूबर 2022 को एक भव्य समारोह के साथ होगा।
यूरोपीय देश ग्रीस के ऐतिहासिक शहर एथेंस में होने वाली स्पार्टाथलॉन एक अल्ट्रा मैराथन है जो लगभग 246 किलोमीटर की लम्बी दूरी वाली दौड़ होगी। प्रतिभागियों के पास इस लंबी दूरी की दौड़ को पूरा करने के लिए 36 घंटे का समय होगा। इस दौड़ की राह में बहुत से एलिवेशन्स व उतार चढाव भरी कठिनाइयों के साथ विभिन्न चेक पॉइंट्स को शामिल किया गया है। जोखिम भरी मैराथन होने के कारण धावकों का साहस बढ़ाने के लिए सहायता प्रदाता को कुछ निर्धारित जगहों पर साथ चलने की अनुमति दी गई है।
बता दें की धावक को इस दौड़ का हिस्सा बनने के लिए योग्यता मानदंड बहुत ही कठिन और जटिल होता हैं। जो इन मानदंडों पर खरा उतरकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता है उसी को देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान किया जाता हैं।
अब तक केवल एक ही भारतीय ने इस रेस को पूरा किया है
पूर्व में आयोजित इस जटिल प्रतियोगिता में अब तक सिर्फ एक ही भारतीय अल्ट्रा मैराथन धावक इस रेस को पूरा कर पाया है। इस वर्ष की "स्पार्टाथलॉन अल्ट्रा मैराथन" के लिए चार सदस्यीय भारतीय दल में उत्तराखण्डी मूल के बिनय शाह का चयन उत्तराखंड के लिए बहुत ही गौरव की बात है। बिनय शाह के मुताबिक इस दौड़ में हिस्सा लेने वाले चार भारतीय धावकों में वो दूसरे नम्बर के सफल प्रतिभागी हैं और अब उनका लक्ष्य ग्रीस में आयोजित होने वाली इस दौड़ को पूरा कर सबसे तेज भारतीय धावक बनने का है।
कौन है बिनय शाह
बिनय शाह पुत्र तारा प्रसाद शाह मूल रूप से उत्तराखंड जनपद अल्मोड़ा के शीतला वार्ड द्वाराहाट के रहने वाले हैं और वर्तमान में दिल्ली के नज़फगढ़ में रह रहे हैं। अब तक उन्होंने विदेशी धरती पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया है जिनमें प्रमुख हैं फ़्रांस में होने वाली 24 ऑवर्स वर्ल्ड चैंपियनशिप 2019, यूरोपीय देश क्रोशिया में सौ किलोमीटर वर्ड चैंपियनशिप 2018 क्रोशिया और दो बार साउथ अफ्रीका की प्रसिद्ध कॉमरेड अल्ट्रामैराथन में, एक बार साउथ अफ्रीका के डरबन से सेंट पीटरसबर्ग और सेंट पीटरबर्ग से डरबन तक लगभग 90 किलोमीटर की दूरी वाली प्रतियोगिताएं।
प्रतियोगिता की तैयारी के लिए वो दिल्ली में रहते हुए भी सप्ताह में दो-तीन दिन 5 से 21 किलोमीटर की दौड़ लगाते हैं। यही नहीं अल्ट्रा मैराथन में सफलता के लिए वे भरपूर तैयारी कर रहे हैं इसके लिए वे उत्तराखंड में कठिन अभ्यास कर रहे हैं और पहाड़ के ऊंचे नीचे रास्तों पर लम्बी दूरी की दौड़ लगा रहे हैं । जिसमें अल्मोड़ा के कुछ क्षेत्रों जैसे द्वाराहाट से असगोली-द्वाराहाट लगभग 21 किलोमीटर, द्वाराहाट-गगास-द्वाराहाट लगभग 18 किलोमीटर और द्वाराहाट से दूनागिरी मंदिर फिर द्वाराहाट लगभग 30 किलोमीटर दौड़ लगाकर खुद को चुस्त और दुरस्त रख रहे हैं।
संतोष ध्यानी-नोएडा
0 टिप्पणियाँ