दिल्ली के गढ़वाल भवन में देखें उत्तराखंडी परिवेश पर बनी धमाकेदार फिल्म थोकदार
नई दिल्ली : उत्तराखंडी परिवेश पर बनी फिल्म थोकदार उत्तराखंड के देहरादून, ऋषिकेश और कोटद्वार में धूम मचाने के बाद अब दिल्ली के लोगों को लुभाने के लिए आगामी शनिवार 24 सितंबर को पंचकुइया रोड स्थित गढ़वाल भवन में दिखाई जाएगी। फिल्म कुल तीन शो में दिखाई जाएगी पहला शो प्रातः 11 बजे दूसरा दोपहर 2 बजे और तीसरा शाम 5 बजे शुरू होगा।
उत्तराखंड के नामी सितारों से सजी यह फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक है। फिल्म के जरिए उत्तराखंड की सामाजिक और बुनियादी समस्याओं को बड़े ही सुंदर तरीके से दिखाया गया है। फिल्म का फिल्मांकन गजब का है जो आपको उत्तराखंड की प्राकृतिक छटा का अहसास दिलाएगा। उत्तराखंड के प्रसिद्ध स्टार राजेश मालगुडी फिल्म में थोकदार के दमदार किरदार में नजर आएंगे। फिल्म के हीरो रणवीर चौहान, हीरोइन शिवानी भंडारी और शालिनी सुंद्रियाल हैं साथ ही पहली बार बड़े पर्दे पर विलेन के रूप में नजर आएंगे उत्तराखंड के चर्चित और आपके जाने पहचाने अभिनेता पन्नू गुसाईं।
दिगम्बर प्रोडक्शन के बैनर पर बनी गढ़वाली फिल्म थोकदार की निर्माता ममता रावत और सुशीला रावत हैं जबकि निर्देशन देबू रावत ने किया है।
फिल्म के गीतकार हैं स्वर्गीय जीत सिंह नेगी, जितेंद्र पवार, देबू रावत और मुकेश कठैत और इसके गीतों को स्वर दिए हैं मधु वेरिया साह, मीना राणा, लेखराज भंडारी, ममता रावत और आदिति नेगी ने वही इसे संगीत से सजाया है वीरेंद्र नेगी राही ने।
इस फिल्म को मसूरी, थत्यूड़, धनोल्टी और देहरादून की खूबसूरत वादियों में फिल्माया गया है।
..
0 टिप्पणियाँ