मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिल्ली में होने से मंत्रिमंडल में बदलाव की अटकलें हुई तेज
देहरादून: मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिल्ली में होने और आलाकमान से मुलाकात करने को उत्तराखंड कैबिनेट में जल्द ही बडे फेरबदल के तौर पर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि धामी मंत्रिमंडल से करीब 3-4 मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है जबकि 6 से 7 नए चेहरों को अवसर मिल सकता है। हाल ही में सामने आये विवादों और मंत्रियों की परफॉरमेंस देखने के बाद ये फैसला लिया जा सकता है। राज्य में नई सरकार बनने के बाद सीएम धामी जिस तरह से जनहित में फैसले ले रहे है उसके हिसाब से यह पहला अवसर होगा जब कैबिनेट में कुछ मंत्रियो क़ो हटाने का फैसला लिया जा सकता है।
वहीं कुछ मंत्रियों के विभाग बदले जाने के भी संकेत मिल रहे हैं। किसको कौन सा मंत्रालय मिलेगा ये अभी साफ नहीं हुआ है लेकिन नई दिल्ली में भाजपा आलाकमान इस पर जल्द फैसला ले सकता है।
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पहुंचकर हाईकमान से मुलाकात की । बीजेपी हाईकमान ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मंत्रियों और विधायकों को लेकर गोपनीय रिपोर्ट मांगी है। जिसे देखते हुए ये अटकलें लग रही है कि राज्य कैबिनेट में जल्द बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
बता दें कि 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से अपना चुनाव हार गए थे फिर भी पार्टी ने उनपर भरोसा जताकर एक बार फिर से प्रदेश की कमान सौंपी।उन्होंने 24 मार्च 2022 को उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी ।
जाने वर्तमान मंत्रिमंडल के सदस्यों और उनके विभागों के नाम
इससे पूर्व 29 मार्च को सतपाल महाराज, प्रेम चंद अग्रवाल, गणेश जोशी, धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य़ा, चंदन राम दास और सौरभ बहुगुणा को प्रदेश कैबिनेट में शामिल किया गया था । सतपाल महाराज के पास लोक निर्माण विभाग, प्रेम चंद अग्रवाल के पास वित्त के साथ शहरी विकास व आवास, गणेश जोशी के पास कृषि मंत्रालय, धन सिंह रावत के पास शिक्षा और चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी है। सुबोध उनियाल वन, रेखा आर्य़ा बाल विकास मंत्रालय, चंदन राम दास समाज कल्याण और सौरभ बहुगुणा पशुपालन मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ