इंसानियत हुई शर्मशार ससुराल में महिला पर अत्याचार
देहरादून : आज समाज जब महिलाओं के अधिकारों की बात कर रहा है ऐसे में अभी भी आए दिन महिलाओं पर निर्मम अत्याचार देखने को मिल रहे है । टेहरी जाखणीधार के रिंडोल गांव की प्रीति को जीवनगढ़ विकास नगर में उसके ससुराल वालों ने बंधक बना उसे न केवल मारा पीटा बल्कि गर्म तवे से उसके शरीर को जगह जगह से जलाया भी। यही नहीं जब लड़की की मां शनिवार को अपनी बेटी का हाल चाल जानने पहुंची तो उसे भी अंदर नहीं आने दिया जब वो जबरदस्ती घर के अंदर घुसी तो उन्हें बेटी के साथ हुए अत्याचार का पता चला। उसके बाद वो अपनी बेटी को अपने साथ गांव ले आई।
सोमवार को प्रीति के रिंडोल गांव के प्रधान और अन्य ग्रामीणों को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मंगलवार को पीड़िता प्रीति, उसकी मां और ग्रामीणों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ तहरीर दी और ससुराल पक्ष के प्रति कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की ।
टेहरी जिले के प्रतापनगर विधानसभा के अंतर्गत रिंडोल गांव की प्रीति पुत्री चिरंजीलाल की शादी 10 साल पहले देहरादून के विकासनगर जीवनगढ़ में हुई थी जहां शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष प्रीति को परेशान और प्रताड़ित करने लगा। उस समय प्रीति के मायके वालों ने ससुराल पक्ष के अन्य लोगों को बुलाकर किसी तरह समझौता करवा लिया था।
प्रीति की मां सरस्वती देवी ने बताया कि उनकी बेटी की पिटाई के साथ साथ बुरी तरह से जलाया गया है। जब मेरी बेटी के बच्चे इसका विरोध करते थे तो उन्हें भी मारा जाता था। उन्होंने बताया कि प्रीति के पति की मानसिक हालत ठीक नहीं है जिसकी वजह से सास और ननद उस पर आये दिन अत्याचार करते थे।
एसपी टेहरी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि नई टेहरी कोतवाली में आरोपित सास और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। प्रीति का मेडिकल कराने के बाद देहरादून के बर्न यूनिट कोरोनेशन रेफर किया गया है।
0 टिप्पणियाँ