व्यापारी देश की आर्थिकी की रीढ़ है बहुत जरुरी है कि कारोबारी के स्वाभिमान के लिए हम सभी मिलकर काम करें : सांसद नरेश बंसल
नई दिल्ली : रविवार 18 सितम्बर 2022 को फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल की कार्यकारिणी द्वारा नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया नई दिल्ली में "भारतीय अर्थव्यवस्था में व्यापारियों की भूमिका" विषय पर राष्ट्रिय सम्मलेन का सफल आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल द्वारा राष्ट्रिय सम्मलेन कार्यक्रम का औपचारिक उद्धघाटन किया गया।
फेडरेशन द्वारा चयनित विषय पर अपने उद्घोषण में सांसद बंसल ने देश की आर्थिकी में सभी वर्गों के व्यापारियों के महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रिय रोजगार में 45 प्रतिशत से भी अधिक के योगदान के साथ ही आप सभी कारोबारी राष्ट्र की अर्थव्यवस्था के अभिन्न अंग हैं। व्यापारी वास्तव में देश की आर्थिकी की रीढ़ है। इसलिए यह बहुत ही जरुरी है कि कारोबारी स्वाभिमान के लिये हम सभी मिलकर काम करें।
इस अवसर पर सांसद नरेश बंसल ने मंच पर आसीन सभी सम्मानित अतिथियों तथा राष्ट्रिय प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी (आर्थिक मामले) गोपाल कृष्ण अग्रवाल अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट डी.पी. श्रीवास्तव सहित उपस्थित समस्त प्रतिनिधि व्यापारीगण और फेडरेशन की कार्यकारिणी का अभिनंदन किया।
उन्होंने फेडरेशन के संस्थापक और भविष्य दृष्टा स्वर्गीय श्री विनय कुमार बंसल जिनकी कोरोना माहवारी की वजह से 27 अप्रैल 2021 को आकस्मिक निधन हो गया था के सम्मान में सामूहिक मौन के साथ श्रद्धांजलि दी। बंसल जी ने कहा कि विनय कुमार जी के लिए सच्ची श्रद्धांजलि के लिए यही अधिक सार्थक होगा कि फेडरेशन आफ आल इंडिया व्यापार मंडल के माध्यम से देश को सर्वाधिक रोजगार और आर्थिक सबलता देने वाले व्यापार जगत के हितों के संरक्षण-संवर्धन के हर प्रयास के लिए सरकार के साथ लगातार बातचीत जारी रहे और हम सभी इस दिशा में सक्रीय सहयोग करते रहें।
मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद बंसल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और मैं भी व्यक्तिगत रूप से सभी छोटे-मझोले और बड़े व्यापारियों जो देश के किसी भी हिस्से में कार्यरत हैं की मेहनत का सम्मान करते हैं। साथ ही मैं यह भी मानता हूं कि वर्ष 2025 तक भारतीय अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर के स्टार पर पहुंचाने के प्रयासों में आप सभी कारोबारियों की भूमिका व सुझाव सर्वाधिक महत्वपूर्ण रहने वाली है। आगे उन्होंने कारोबारियों से यह भी आग्रह किया कि वह व्यापार में भी स्वदेशी को प्रचलन में लाकर उसे बढ़ावा देकर माननीय प्रधानमंत्री के प्रयासों को मजबूती दें। उन्होंने कहा की मैं अपने हर स्तर पर व्यापारियों के मुद्दों पर सहयोग करूंगा और यदि जरुरत पड़ी तो राज्यसभा में जरूर साथ दूंगा। विगत वर्षों में फेडरेशन ने जिन मुद्दों पर सफलतापूर्वक कार्य किया है उसके लिए सभी सदस्यों को साधुवाद।
चार्टेड अकाउंटेंट इंस्टिट्यूट के सेंट्रल कांउसिंल के सदस्य अनुज गोयल ने आयकर प्रावधान की तरह ही फेसलेस जीएसटी को होते और मझोले व्यापारियों के हित में प्राथमिकता से लागू किये जाने की जरुरत पर बल दिया। अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट डी.पी. श्रीवास्तव ने फेडरेशन के सभी संगठनों को विश्वास दिलाया कि वह कारोबारियों की हर संभव मदद करेंगे। राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा (आर्थिक मामले) गोपालकृष्ण अग्रवाल ने सभी प्रतिभागी वक्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर व शाल पहनाकर सम्मानित किया।
फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल के राष्ट्रिय प्रवक्ता सीए राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली ने सभी सम्मानित अतिथियों, प्रतिभागियों सहित मुख्य वक्ताओं, अलग-अलग राज्यों से आये फेडरेशन के प्रतिनिधि संगठनों के सदस्यों का स्वागत अभिनन्दन कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 टिप्पणियाँ