करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

खटीमा गोलीकांड के शहीदों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धांजलि अर्पित की


खटीमा गोलीकांड के शहीदों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धांजलि अर्पित की

देहरादूनआज खटीमा गोलीकांड की 28वीं बरसी पर शहीद राज्य आंदोलनकारियों की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सम्मिलित होकर उत्तराखंड राज्य निर्माण हेतु अपना सर्वस्थ न्यौछावर  करने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया।

शहीद आन्दोलनकारियों की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीदों के परिजनों को सम्मानित कर वे स्वयं को गौरान्वित महसूस कर रहे हैं। शहीदों ने इस राज्य हेतु अपना सर्वस्थ हंसते-हंसते न्यौछावर कर दिया। उन्होंने कहा शहीदों का स्मरण करना हम सभी के लिए अत्यधिक गर्व के क्षण होते हैं । भावी पीढ़ी हमारे शहीदों के संघर्ष को ना भूले इसके लिए शहीदों से जुड़े कार्यक्रम हर वर्ष मनाएं जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शहीद आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप समृद्ध और प्रगतिशील उत्तराखंड बनाने के लिए संकल्पबद्ध और प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा हमारी सरकार द्वारा खटीमा में सीएसडी कैंटीन, रोडवेज बस स्टेशन का निर्माण कार्य (गतिमान), सड़कों में डामरीकरण, बाईपास का निर्माण, शारदा घाट, स्नान घाट, क्रोकोडाइल पार्क जैसे तमाम कार्य किए गए हैं, एवं कई अन्य योजनाएं गतिमान है।
वहीं केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शहीदो को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शासन-प्रशासन, मंत्रिमंडल, संगठन एवं जनता सभी शहीदों के परिवारों के साथ हर वक्त खड़ी है। उन्होंने कहा कि उनके सपनों को साकार करने के लिए हम सभी को मिलजुल कर चहुमुखी विकास के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे। राज्य आंदोलनकारी शहीदों के संघर्षों व बलिदान पर ही राज्य का गठन हो पाया है इसलिए उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता।
इस दौरान अध्यक्ष वन विकास निगम श्री कैलाश गहतोड़ी, विधायक श्री शिव अरोड़ा, राज्य आंदोलनकारी श्री काशी सिंह ऐरी, श्री दान सिंह रावत, पूर्व विधायक श्री प्रेम सिंह राणा, जिलाधिकारी श्री युगल किशोर पंत, एसएसपी श्री मंजूनाथ टीसी एवं अन्य लोग मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ