श्रीनगर के आईटीआई घाट पर हुआ अंकिता भंडारी का अंतिम संस्कार लोगों ने नम आंखों से दी उन्हें अंतिम विदाई
श्रीनगर : रविवार शाम को अंकिता भंडारी का अंतिम संस्कार श्रीनगर गढ़वाल के आईटीआई घाट पर कर दिया गया। उनके भाई ने उन्हें मुखाग्नि दी । श्रीनगर अस्पताल से घाट तक की उनकी अंतिम यात्रा में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोगों की आंखें नम थी और इस जघन्य अपराध को लेकर भारी आक्रोश था। लोगों की मांग है कि दोषियों को फांसी हो।
बता दें कि कल ऋषिकेश के एम्स में पोस्टमार्टम होने के बाद अंकिता के शव को पौड़ी गढ़वाल स्थित श्रीनगर के अस्पताल की मॉर्चरी में रखा गया था और आज रविवार की सुबह उनका अंतिम संस्कार होना था लेकिन अपार जनसमूह ने आज सुबह ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर जाम लगा दिया वे लोग, अंकिता के पिता और भाई चाहते थे कि उन्हें पोस्टमार्टम की पूरी रिपोर्ट दी जाए प्राइमरी रिपोर्ट पर उन्हें संदेह है इसके साथ ही कुछ अन्य मांगे भी उन्होंने सरकार के सामने रखी और कहा कि इसके बाद ही हम अंकिता का अंतिम संस्कार करेंगे । इसके बाद प्रशासन की सांसें फूल गई और वे दिनभर परिवार को मनाने में लगे रहे। लेकिन सीएम धामी के आश्वासन के बाद अंकिता के पिता अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परिवार को आश्वासन दिया है कि वो इस मामले की सुनवाई फास्ट कोर्ट में चलवाएंगे ताकि बेटी अंकिता को जल्द न्याय मिले। उन्होंने कहा कि ये एक बेटी का मामला है और सभी लोगों की तरह उनका मन भी व्यथित है। इस हत्याकांड में चाहे जो भी दोषी हो हम उसे नहीं बकसेंगे और कोशिश करेंगे कि उन्हें सख्त से सख्त सजा मिले।
0 टिप्पणियाँ