करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

अंकिता भंडारी हत्याकांड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने SIT का किया गठन SDRF ने किया शव बरामद पिता व भाई ने की शव की पुष्टि


अंकिता भंडारी हत्याकांड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने SIT का किया गठन SDRF ने किया शव बरामद पिता व भाई ने की शव की पुष्टि 

ANKITA BHANDARI MURDER CASE : गत 18 सितंबर को वंतरा रिसोर्ट से गायब हुई अंकिता भंडारी के मामले में पुलिस ने रिसोर्ट मालिक पुलकित आर्य सहित 2 अन्य को गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने अंकिता को चीला पावर हाउस के पास शक्ति नहर में  फेंक दिया था। तब से ही SDRF की टीम नहर में शव को ढूंढने का प्रयास कर रही थी जिसके चलते जल विधुत निगम ने नहर  में पानी को कम किया था जिसके बाद आज प्रातः  SDRF की टीम को वहां से एक शव बरामद हुआ जिसे उन्होंने पुलिस के सुपुर्द किया।  पुलिस ने अंकिता के परिजनों को बुलाकर शव की पहचान करने को कहा। अंकिता के पिता और भाई ने शव के अंकिता का होने की पुष्टि की। इस ह्रदय विदारक घटना से पूरा समाज व्यथित है। 

वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा एक्शन लेते हुए दोषियों की संपत्ति पर कार्यवाही के आदेश दिए जिस पर प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कल रात को बीजेपी नेता और पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के वंतरा रिसोर्ट पर बुलडोज़र चला कर उसे ध्वस्त कर दिया। 

सीएम ने इस ह्रदय विदारक घटना को बहुत ही दुखद बताते हुए कहा कि उनका मन अत्यंत व्यथित है। सीएम ने इस मामले में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक पी. रेणुका देवी के नेतृत्व में SIT  गठन कर त्वरित कार्यवाही करने के आदेश भी दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में जो भी रिसोर्ट अवैध तरीके से बने हैं या फिर असंवैधानिक रूप से संचालित हो रहे हैं उन सबके खिलाफ भी त्वरित कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को किसी भी कीमत में बक्शा नहीं जाएगा। पुलिस अपना काम कर रही है। मामले में शीघ्र न्याय दिलाना सुनिश्चित किया जायेगा। 

वंतरा रिसोर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी अंकिता भंडारी 

पौड़ी गढ़वाल की 19 वर्षीय अंकिता भंडारी ऋषिकेश-चीला मोटर मार्ग पर स्थित रिसोर्ट में  पिछले एक महीने से रिसेप्शनिस्ट के रूप में कार्य कर रही थी। 18 सितंबर को रिसोर्ट से उसके अचानक गायब होने की खबर मिली। खबर मिलते ही उसके पिता ने रिसोर्ट पहुंचकर कर्मचारियों से इस बारे में पूछताछ की लेकिन बेटी का पता न चलने पर उन्होंने उसकी गुमशुदी की तहरीर पुलिस में दी। 

सोशल मीडिया पर अंकिता भंडारी की गुमशुदी के कैंपेन के चलते प्रशासन हरकत में आया और उन्होंने होटल मालिक पुलकित आर्य से जानकारी जाननी चाही किन्तु वे पुलिस को बरगलाते रहे। उनके व रिसोर्ट मैनेजर व एक अन्य के बयानो पर शक होने पर पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर सभी ने सच्चाई बता दी। शुक्रवार को पुलिस ने cctv फुटेज और अन्य लोगों से जानकारी जुटाने के बाद अंकिता भंडारी के मर्डर में राज्य के पूर्व मंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य को गिरफ्तार कर लिया था। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ