करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

कच्ची शराब पीने से हरिद्वार के फूलपुर में 7 लोगों की मौत गांव में पसरा मातम

 



कच्ची शराब पीने से हरिद्वार के फूलपुर में 7 लोगों की मौत गांव में पसरा मातम 

हरिद्वार : जहरीली शराब पीने से हो रही मौतों पर न तो प्रसाशन चेता और न ही लोग जिसका परिणाम ये हुआ कि शनिवार सुबह  सूरज उगने के समय कई घरों के सूरज अस्त हो गए। हरिद्वार के गांव फूलगढ़ में शनिवार सुबह कच्ची शराब पीने से सात लोगों की मौत से हड़कंप मच गया । इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के गांव शिवगढ़ उर्फ तेलीवाला फूलगढ़ में कच्ची शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन के और स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी जुटाई। 

फूलगढ़ गांव में शुक्रवार से आज तक सुबह तक सात लोग दम तोड़ चुके हैं, ये सभी मौतें कच्ची शराब पीने से हुई हैं। बताया जा रहा है कि हरिद्वार में पंचायत चुनावों को देखते हुए ये शराब बांटी जा रही थी। पुलिस प्रशासन की टीम गांव पहुंचकर छानबीन कर रही है। जो प्रत्याशी शराब बाँट रहे थे वे फरार बताये जा रहे हैं पुलिस उनके ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं। 

पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह यादव ने बताया कि जहरीली शराब कहां बनी, कहां से ले गई और किसने बांटी इस सब की छानबीन करते हुए आरोपितों के धरपकड़ के प्रयास किये जा रहे हैं। साथ ही यह भी पता किया जा रहा है कि ये शराब और किस किस गांव में भेजी गई। 

बता दें कि हरिद्वार जिले के देहात में कच्ची शराब बनाने और तस्करी का धंधा बड़े पैमाने पर किया जाता है। इससे दो साल पूर्व भी भगवानपुर और झबरेड़ा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांवों में जहरीली शराब पिने से 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। 

मृतकों के नाम 

बिरम सिंह (55 ) पुत्र बलजीत निवासी फूलगढ,

राजू ( 45) पुत्र सेवाराम निवासी फूलगढ,

अमरपाल (36) पुत्र गोपाल निवासी फूलगढ,

अरुण 28 पुत्र चंद्रभान निवासी फूलगढ,

मनोज 32 निवासी शिवगढ़

तेजपाल 62 पुत्र राम सिंह निवासी फूलगढ

 इश्मपाल 35 पुत्र राजेन्द्र निवासी शिवगढ़

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ