उत्तराखंड कोली फाउंडेशन ने दिशा-ध्याणी योजना का कार्यभार डा० प्रदीप कोहली को सौंपा
नई दिल्ली : स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर उत्तराखंड कोली फाउंडेशन के कार्यकारी सदस्यों ने 15 अगस्त को वर्चुअल मीटिंग कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दी और दिशा ध्याणी योजना पर विस्तृत चर्चा की। चर्चा में फाउडेशन के कार्यकारी सदस्यों में चेयरमैन ओंकार सिंह ग्राम पाव, टिहरी, कोषाध्यक्ष बीर सिंह ग्राम मुछ्याली पौड़ी मंडल अध्यक्ष डा० प्रदीप कोहली खेत गदेरा चमोली और सह-सचिव ग्राम कुंडिल पैठाणी थलीसैंण सम्मिलित हुए। फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही दिशा-ध्याणी योजना पर लगभग डेढ़ घंटे लंबी चर्चा चली।
दिशा ध्याणी योजना के अंतर्गत जाति विशेष को ध्यान में न रखकर पूरे उत्तराखंड में अनाथ और निर्धन परिवार की 2 बालिकाओं की शादी में न्योता लगाना है। फाउंडेशन के चेयरमैन ओंकार कोहली ने बताया कि क्योंकि पूरा उत्तराखंड हमारा परिवार है और परिवार में सहयोग, मदद, दान, डोनेशन या आर्थिक सहायता जैसे शब्दों का कोई औचित्य नहीं होता। इसलिए हमने यहां न्योता शब्द जोड़ा है।
कार्यकारी सदस्यों ने पूरी सहमति से दिशा-ध्याणी योजना का पूरा कार्यभार मण्डल अध्यक्ष डा० प्रदीप कोहली जी को सौंपा। डॉ. प्रदीप युवा है, जहां आज युवा उत्तराखंड से पढ़ लिखकर या डिग्री डिप्लोमा लेकर नौकरी की तलाश में उत्तराखंड से पलायन कर जाता है वहीं डा० प्रदीप कोली कर्णप्रयाग चमोली गढ़वाल के खेत गदेरा दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में लोगो को स्वास्थ्य लाभ देने के साथ क्षेत्र के सामाजिक कार्यों में लंबे समय से कार्यरत हैं। सभी सदस्यों ने यह भी निर्णय लिया कि दिशा-ध्याणी योजना में अंतिम निर्णय मण्डल अध्यक्ष के हाथो में ही सौंपना चाहिए। मीटिंग में यह भी निर्णय लिया गया कि इस योजना में उत्तराखंड का कोई भी व्यक्ति एसोसिएट सदस्यता के रूप में सदस्यता ले सकता हैं। किसी विशेष परिस्थिति में अंतिम निर्णय मुख्य कार्यकारिणी चेयरमैन, सचिव, सह-सचिव, कोषाध्यक्ष, सलाहकार के पास आ सकता है।
0 टिप्पणियाँ