ITBP के जवानों की बस जम्मू कश्मीर के पहलगाम में
दुर्घटनाग्रस्त 7 जवान शहीद 8 गंभीर रूप से घायल
नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में चंदनवाड़ी के पास ITBP के जवानों को ले जा रहा एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जिसमे 7 जवानों की मौत हो गई 30 घायल हैं और 8 जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायलों को श्रीनगर अस्पताल ले जाया गया है बाकियों का इलाज अनंतनाग में चल रहा है। बस में कुल 39 जवान सवार थे। ये सभी अमरनाथ यात्रा में ड्यूटी पर थे।
ITBP के अनुसार 39 कर्मियों को ले जा रही बस जिसमें 37 ITBP के और J & K पुलिस के 2 जवान थे। बस का ब्रेक फेल होने से चालक उसपर नियंत्रण नहीं रख सका और बस सड़क किनारे नदी में जाकर गिर गई । ये सभी जवान चंदनवाड़ी से पहलगाम की ओर जा रहे थे।
एक अधिकारी ने बताया कि हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और अन्य अधिकारीयों ने मौके पर पहुंच कर जवानों को अस्पताल पहुंचाया। बस पहलगाम के चंदनवाड़ी इलाके के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई। बताया गया कि आईटीबीपी के 2 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, बाकी 5 ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, 8 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रदेश के राज्यपाल ने इस दर्दनाक हादसे पर दुःख जताया और जवानों के शौक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की । गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आईटीबीपी और पुलिस के कर्मियों को ले जा रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में जानकर दुख हुआ। मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि जो जवान घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।
0 टिप्पणियाँ