सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
देहरादून: मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर गांधी पार्क स्थित शहीद स्मारक स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भारतीय सेना के अदम्य साहस व शौर्य को नमन किया और शहीदों के परिजनों व वीरांगनाओं को सम्मानित भी किया।
मुख्यमंत्री ने रामधारी सिंह दिनकर की कविता, जिनके सिंहनाद से सहमी धरती रही अभी तक डोल, कलम आज उनकी जय बोल से देश पर न्यौछावर होने वाले वीरों को याद करते हुए कहा कि मैं स्वयं एक सैनिक परिवार से हूं इसलिए सेना के साथ मेरा रिश्ता आत्मीयता का है। मैंने अपने पिता के साथ बचपन से ही एक सैनिक और उसके परिवार के संघर्ष को देखा है। कारगिल में जो हालात थे उस पर हमारे जांबाजों ने अपनी वीरता और साहस से जिस तरह विजय प्राप्त की उस पर देश आज भी नाज करता है।
इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में बनने वाला सैन्यधाम सितंबर माह तक बनकर तैयार हो जाएगा। हमारा देश जिस विकास से आगे बढ़ रहा है उसमें उत्तराखंड राज्य एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। हमें अपने प्रदेश को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना है। इसके लिए हम सबको मिलकर संकल्प लेना होगा।
उन्होंने कहा कि पहले सेना को खुलकर कार्य करने पर बंदिशें थी उन्हें एक गोली तक चलाने के लिए केंद्र सरकार की ओर देखना पड़ता था लेकिन अब सेना न केवल पहले से अधिक सक्षम और सशक्त हो रही है बल्कि उसकी कीर्ति भी बढ़ रही है। आज सेना आधुनिकरण की तरफ बढ़ रही है और सैनिकों और उनके परिवारों की सुविधाओं को बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है। अगर सेना पर एक गोली चलती है तो उसका जवाब सर्जिकल स्ट्राइक से दिया जाता है। अब केंद्रीय नेतृत्व दिल्ली में बैठकर नहीं घाटी में जाकर सेना का मनोबल बढ़ाने का काम करता है।
सीएम ने कहा कि उत्तराखंड के सपूतों ने कारगिल युद्ध में देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। सैनिक हमारा गर्व है। राज्य सरकार सैनिकों, पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों के कल्याण के लिये वचनबद्ध है। देश की सीमाओं की रक्षा के लिए कारगिल युद्ध में वीर सैनिकों के बलिदान को राष्ट्र हमेशा याद रखेगा।
0 टिप्पणियाँ