ग्रामीणों ने लंगासू-मैखुरा मोटर मार्ग पर जल्द काम शुरू करने की रखी मांग
कर्णप्रयाग : लंगासू-मैखुरा सड़क मार्ग के निर्माण से अनेकों गांवों को एक उम्मीद जगी थी किंतु मार्ग पर सुचारु रूप से काम न होने से ग्रामीण आक्रोशित हैं। निर्माणाधीन लंगासू-मैखुरा मोटर मार्ग पर जल्द काम शुरू कराने की मांग को लेकर उत्तरों, चमाली, र्स्वका, धल व कांचुला के ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाई के ईई (अधिशासी अभियंता) से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि मार्ग पर काम न होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण में अनिमितताओं के चलते मल्ला धल, गणेशनगर और मैखुरा गांव के सभी तोकों को सड़क से जोड़ने, सड़क की दशा सुधारने, सड़क का मलबा डंपिंग जोन में डालने से और जेसीबी पलटने से खेतों का भारी नुकसान हो गया है। इस नुकसान की भरपाई आदि के लिए हम प्रशासन से मुआवजे की मांग भी कर रहे हैं।
अधिशासी अभियंता से मिलने वालों में प्रधान लक्ष्मी प्रसाद मैखुरी, सरपंच लखपत सिंह, एलपी कुमेड़ी, नरेंद्र मैखुरी, अशोक मैखुरी, किशोरी प्रसाद, गंगाधर प्रसाद थे। वहीं इसी मामले में पूर्व प्रधान किरन कुमेड़ी ने विधायक अनिल नौटियाल को ज्ञापन देते हुए शीघ्र कार्रवाई की मांग की।
पीएमजीएसवाई के ईई सचिन कुमार ने कहा कि मामले में संबंधित इंजीनियरों व निर्माण एजेंसी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जल्द ही ग्रामीणों की समस्याओं को हल करने का प्रयास किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ