घूमने गए दो युवकों की बरसाती नदी में डूबने से मौत
पौड़ी : बरसात के मौसम में नदी में नहाने का शौक दो युवकों की जान ले बैठा। ग्राम तल्ली ढांढरी के दो युवक पैडुलस्यूं पटटी के डुंगरी गांव के जंगल में अपने दो साथियों के साथ घूमने गए थे जहाँ बरसाती नदी (गदेरे) में डूबने से उनकी मौत हो गई।
बताता जा रहा है कि जिला मुख्यालय पौड़ी से लगभग 20 किलोमीटर दूर ग्राम सभा डूंगरी में दो युवकों की बरसाती नदी (गदेरे) में डूबने से मृत्यु हो गई। नदी में पानी अधिक होने के कारण वो खुद को संभाल न सके और तेज बहाब में बहते चले गए। उनको बहता देख आस पास के रिसोर्ट से और स्थानीय लोग वहां पहुंचे लेकिन युवकों द्वारा कोई हरकत न करने पर उन्होंने बिना देर किये इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों युवकों को रेस्क्यू कर गधेरे से बाहर निकालकर एम्बुलेंस से उन्हें जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अपने जवान बेटों की मौत की खबर से दोनों के परिवार में मातम छाया हुआ है।
0 टिप्पणियाँ