करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

वर्ड एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने रजत पदक जीत रचा इतिहास


वर्ड एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने रजत पदक जीत रचा इतिहास 

नई दिल्ली: वर्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत के नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो इवेंट में सिल्वर मेडल जीत इतिहास रच दिया है। वो इस चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने हैं। उनसे पहले अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में लॉन्ग जंप इवेंट में कांस्य पदक जीता था । नीरज ने उनसे एक कदम आगे बढ़ाते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया ।

नीरज ने अपने क्वालीफायर राउंड में पहले ही थ्रो में 88.39 मीटर दूर तक भाला फेंकते हुए फाइनल में जगह पक्की की थी । क्वालिफिकेशन ग्रुप-ए में वो पहले और ओवरऑल दूसरे नंबर पर रहे थे। हालांकि वो फाइनल में क्वालिफायर जैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए। फाइनल में उनका बेस्ट थ्रो 88.13 मीटर रहा जिसके बूते वो सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहे। फाइनल मुकाबले में उनका पहला ही थ्रो फाउल रहा था। दूसरे थ्रो में उन्होंने 82.39 मीटर, तीसरे में 86.37 मीटर, चौथे थ्रो में 88.13 मीटर दूर भाला फेंका। स्वर्ण पदक ग्रेनाडा के मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन एंडरसन पीटर्स ने जीता, उन्होंने 90.46 मीटर भाला फेंका ।

इस इवेंट में भारत के रोहित यादव भी थे जो 78.72 मीटर भाला फेंककर दसवें स्थान पर रहे।

इससे पहले, नीरज ने पिछले साल टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर भारत के लिए 120 साल का सूखा खत्म किया।  वो भारत के लिए ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने थे और अब उन्होंने विश्व चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ