Photo credit by jagran
उत्तराखंड के हर्षिल में पलटा ट्रक तो हाथरस में डंपर ने कांवड़ यात्रियों के जत्थे को कुचला 6 यात्रियों की मौत
Kanwad Yatra: यमनोत्री से जल लेने जा रहे कांवड़ यात्रियों का एक ट्रक हर्षिल जांगला पुल के पास सड़क पर पलट कर दुर्घटना ग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही थाना हर्षिल से पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य किया।
प्राप्त सूचना के मुताबिक वाहन में 15 लोग सवार थे, जिसमें से चार लोगों को हल्की चोट आई है। जिन्हें उपचार हेतु सेना के चिकित्सालय हर्षिल में उपचार के लिए भेजा गया है।
प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल उत्तरकाशी भेजा गया है। बताया जा रहा है कि यहां कांवड़ यात्री जल भरने के लिए जा रहे थे कि तभी इनका वाहन अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गया।
हरिद्वार से ग्वालियर लौट रहे कांवड़ियों को डंपर ने कुचला
कांवड़ यात्रा के दौरान आये दिन कांवड़ियों के एक्सीडेंट की ख़बरें चिंता का विषय बनती जा रही है। उत्तराखंड से लेकर देश के कई शहरों से इस तरह की ख़बरें आ रही है। ताजे मामले में हरिद्वार से गंगाजल लेकर ग्वालियर जा रहे कांवड़ यात्रियों को हाथरस जिले के सादाबाद थाना इलाके में बधार चौराहे पर एक तेज रफ़्तार डंपर ने कुचल दिया। हादसे में 6 कांवड़ियों की मौत हो गई और एक घायल हुआ है। हादसे की सूचना पर हाथरस के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बचाने के लिए तुरंत राहत कार्य शुरू किया।
बताया जा रहा है कि कांवड़ियों का ये जत्था ग्वालियर के थाना उटीला के अंतर्गत आने वाले गांव बागी खुर्द से हरिद्वार गंगा जल लेने गया था जहाँ से वे वापिस ग्वालियर लौट रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों और घायलों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है।
0 टिप्पणियाँ