पीएम किसान सम्मान निधि योजना से नहीं होना चाहते वंचित तो 31 जुलाई से पहले करा लें ई-केवाईसी
पीएम किसान सम्मान निधि योजना : देशभर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले किसान अपनी अगली क़िस्त लेना चाहते हैं तो 31 जुलाई से पहले अपना ई-केवाईसी (E-KYC) अपडेट करा लें। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको पीएम किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाली 2000 रुपये की किस्त से हाथ धोना पड़ सकता है।
प्रदेश के सचिव एवं इस योजना के नोडल अधिकारी चंद्रेश कुमार ने सभी लाभार्थी किसानों को अपना ई-केवाइसी (E-KYC) 31 जुलाई 2022 से पहले अपडेट कराने को कहा है। उन्होंने बताया कि किसान अपने नजदीकी जनसेवा केंद्रों के माध्यम से ई-केवाइसी (E-KYC) करा सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जिनका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है या ओटीपी नहीं आ रहा है वो जनसेवा केंद्रों पर बायोमेट्रिक सत्यापन करा सकते हैं।इसकी अंतिम तिथि है।
बताते चलें कि केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लाभार्थ सन 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई थी जिसके अंतर्गत लाभार्थी किसानों को सालाना छह हज़ार रूपये दिए जाते हैं जिनका भुगतान तीन किस्तों में दो-दो हज़ार रूपये करके सीधा उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है। केंद्र सरकार द्वारा अभी तक इस योजना के तहत 11 किस्तें जारी की जा चुकी हैं।
0 टिप्पणियाँ