विद्या मंदिर विद्यालय कर्णप्रयाग के पुरस्कार सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि बने भाजपा जिला चमोली महामंत्री समीर मिश्रा
कर्णप्रयाग : शुक्रवार को विद्या मंदिर विद्यालय कर्णप्रयाग ने अपने मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया। आयोजन में भारतीय जनता पार्टी जिला चमोली के महामंत्री समीर मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए। विद्यालय प्रबंधक श्री प्रताप लूथरा और प्रधानाचार्य श्री रावत जी ने उनका पुष्प गुच्छों से हार्दिक स्वागत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय परम्परानुसार मंत्रोचारण और पूजा अर्चना के साथ हुई। इसके बाद स्कूल के विद्यार्थियों ने बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से लोक संस्कृति को जीवंत कर दिया। उनकी हर प्रस्तुति पर लोगों की तालियों से विद्यालय प्रांगण गूँज उठा। इसके बाद मुख्य अतिथि समीर मिश्रा ने मेधावी छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने बच्चों बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लगातार मेहनत करते रहें क्योंकि यही एक मात्रा रास्ता है जो आपको सफलता की ऊंचाइयों पर ले जायेगा। आपके अभिभावक व गुरुजन सदा आपका मार्गदर्शन करते रहें यह आशा करता हूँ। उन्होंने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे आदरणीय प्रताप लूथरा जी और प्रधानाचार्य रावत जी का सानिध्य प्राप्त हुआ।
0 टिप्पणियाँ