ब्लॉक स्तर पर ही सुलझेंगी ग्राम पंचायतों की समस्याएं इस बारे में प्रशासन द्वारा जल्द होंगे आदेश
देहरादून: उत्तराखंड के गांवों की समस्याओं को अब सरकार गंभीरता से ले रही है। गांव के लोगों के सम्मुख आने वाली कठिनाइयों को अब सरकार तहसील दिवस की तरह सभी विभागों के अधिकारीयों को माह में एक दिन प्रत्येक ब्लॉक में बैठने का दिशा निर्देश जारी करने जा रही है। इसके लिए शाशन द्वारा एक रूपरेखा तैयार कर ली गई है। जल्द ही इस बारे में आदेश जारी कर दिए जायेंगे। ऐसा प्रावधान हो जाने से अब पंचायत प्रतिनिधियों को गांवों की छोटी-छोटी समस्याओं के निदान के लिए अधिकारियों के यहां चक्कर लगाने से भी मुक्ति मिलेगी।
गांवों में ग्राम पंचायतें विकास कार्य तो कराना चाहती है लेकिन इसके लिए पंचायत प्रतिनिधियों को लंबी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए अधिकारियों के अनेकों चक्कर काटने पड़ते हैं। इस पर भी कई अधिकारी इनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं लेते। अफसरों की लापरवाही का कारण है कि ग्राम स्तर पर सरकार के कार्य अधूरे रह जाते हैं। इस बारे में प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थी जिस पर प्रशासन ने अब संज्ञान लिया है और ब्लॉक स्तर पर कार्यरत अधिकारियों पर नकेल कसने की तयारी कर ली है।
ग्राम पंचायतों की सुध लेते हुए अब सरकार ने ब्लॉक स्तर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के माह में एक दिन बैठक का क्रम निर्धारित करने का निर्णय लिया है जिससे पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण अपनी समस्या उनके सामने रख सकेंगे। इसके साथ ही ब्लॉक स्तर पर समस्याओं के समाधान के लिए जवाबदेही भी निर्धारित की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ