करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

ऋषिकेश में यात्रियों से भरी बस पलटी 24 यात्री गंभीर रूप से घायल


ऋषिकेश में यात्रियों से भरी बस पलटी 24 यात्री गंभीर रूप से घायल 

ऋषिकेश : गुरुवार सुबह बैराज तिराहे के पास यात्रियों की बस हादसे का शिकार हो गई । जिसमें सवार 24 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए । बस में 35 यात्री सवार थे।  सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची है।

बताया जा रहा है कि टनकपुर से ऋषिकेश जा रही रोडवेज की बस के सामने अचानक से एक तेज रफ़्तार कार आ गई जिसे बचाने के चक्कर में चालक अपना संतुलन खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर पलट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस का शीशा तोड़कर उसमें फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। 24 यात्री गंभीर रूप से  घायल थे जिन्हें तुरंत हरिद्वार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में कुल 35 यात्रियों के सवार होने की सूचना है। 

हरिद्वार में सावन के महीने में शिव भक्त कांवड़िए बड़ी तादाद में गंगा जल लेने पहुंचते है जिस वजह से यातायात की आवाजाही आजकल हाईवे की जगह चंडी घाट से चीला बैराज के रास्ते कराई जा रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ