करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

पौड़ी के जिलाधिकारी जोगदंडे ने जल शक्ति अभियान कार्यक्रम में "जल संरक्षण तै अपणु बणावा, देश की तरक्की मा अपणी भूमिका निभावा" का दिया संदेश

पौड़ी के जिलाधिकारी जोगदंडे ने जल शक्ति अभियान कार्यक्रम में जल संरक्षण तै अपणु बणावा, देश की तरक्की मा अपणी भूमिका निभावा का दिया संदेश

पौड़ी: इण्टर कालेज परसुण्डाखाल में जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में जल शक्ति अभियान तथा हरेला पर्व के अवसर पर स्वच्छता गोष्ठी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने गढवाली भाषा में "जल संरक्षण तै अपणु बणावा, देश की तरक्की मा अपणी भूमिका निभावा" का संदेश देते हुए विद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्वच्छता, जल संवर्द्वन, पर्यावरण की सुरक्षा और अपनी दुध बोली के सम्बन्ध में जागरुक किया। वहीं जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर तथा वन पंचायत डूंगरी में फलदार तथा विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अभिभावक अपने बच्चे की देखभाल कर उसे बड़ा करते हैं उसी प्रकार एक पौधे को भी छोटा बच्चा समझकर उसकी देखभाल करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्वच्छता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया तथा परसुण्डाखाल बाजार में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित लोगों तथा स्कूली बच्चों को स्वच्छता किट भी वितरित की।

 उन्होंने कहा कि एक छोटे से कार्यक्रम में इतनी बडी संख्या में  लोगों का इकट्ठा होना उनका पर्यावरण के प्रति जागरुक होना दर्शाता है, जो कि भविष्य के लिए एक अच्छा संकेत है। उन्होने कहा कि इस प्रकार के छोटे-छोटे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में जागृति लाकर पर्यावरण को स्वच्छ रखने और प्रकृति की सुरक्षा के लिए जनान्दोलन शुरु का विद्यालय सबसे बेहतर माध्यम है क्योंकि विद्यालय के माध्यम से किसी भी जानकारी को त्वरित व सटीक ढंग से अभिभावकों/ग्रामीणों तक पंहुचाया जा सकता है। इस दौरान जिलाधिकारी ने हरेला त्यौहार के महत्व बताते हुए कहा कि इस वर्ष हरेला पर्व पर प्रदेश स्तर पर 6 लाख पौधों का रोपण तथा जनपद पौड़ी गढ़वाल में लगभग 3 लाख से अधिक विभिन्न प्रजातियों के फलदार व चारापत्ती वृक्षों का रोपण किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति हेतु वन विभाग, शिक्षा, पंचायतराज, कृषि, उद्यान की भूमिका विषेश उल्लेखनीय रहेगी। इसके अलावा उन्होंने स्वच्छता रैली के हरी झंड़ी दिखाकरण परसुंडाखाल के लिए रवाना किया। जहां जिलाधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारियों, शिक्षकों तथा छात्र-छात्रओं द्वारा परसुंडाखाल बाजार में सफाई अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी से समस्त व्यापारियों को दुकान में कूड़ादान रखने को कहा। उन्होंने कहा कि बाजार, गांव सहित अन्य स्थान स्वच्छ रहे तो हर व्यक्ति भी स्वस्थ रहेगा। इसके अलावा उन्होंने वन पंचायत डूंगरी में ग्रामीणों के साथ विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया। उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि समय-समय पर पौधों की देखभाल भी करें तथा संबंधित अधिकारी को पौधों की सुरक्षा हेतु ट्रीगार्ड लगाने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र चौहान, पीडी स्वजल दीपक रावत, मुख्य शिक्षाधिकारी आनंद भारद्वाज, खंड विकास अधिकारी पौड़ी बिजेंद्र लाल, प्रधानाचार्य जीआईसी पौड़ी बीसी बहुगुणा, प्रधानाचार्य परसुंडाखाल बिमल नेगी, वन सरपंच गणेश नेगी, ग्राम प्रधान डूंगरी अमित कुमार सहित अर्जुन सिंह, कुसुम देवी, शशि देवी, पूनम, रीना देवी सहित अन्य उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ