करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

कर्णप्रयाग ग्वालदम मोटर मार्ग पर कार पर बोल्डर गिरने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत


कर्णप्रयाग ग्वालदम मोटर मार्ग पर कार पर बोल्डर गिरने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत

कर्णप्रयाग: बारिश के कारण उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में आए दिन सड़क दुर्घटनायें बढ़ती जा रही है। ऐसी ही एक दुःखद घटना जनपद चमोली के कर्णप्रयाग ब्लॉक से आई है। बगोली के पास चलती कार के ऊपर चट्टान गिरने से कार में सवार पति पत्नी की मृत्यु हो गई है। कार कर्णप्रयाग से नाराणबगड की ओर जा रही थी।

प्राप्त सूचना के अनुसार कर्णप्रयाग-ग्वालदम सड़क मार्ग पर बगोली के शिवालय के पास कार संख्या UK1623 के ऊपर चट्टान  गिरने से कार में सवार 2 लोगो की मृत्यु होने की पुष्टि हुई है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व 108 सेवा ने तुरंत मौके पर पहुंच किया रेस्क्यु कार्य शुरू । पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग ने बताया कि कर्णप्रयाग से ग्वालदम की ओर जा रही कार पर दिन में तीन साढ़े तीन बजे के बीच अचानक से एक चट्टान टूटकर गिर गयी जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमे बैठे कार सवारो की चट्टान में दबकर मौके पर ही मृत्यु हो गई । बताया जा रहा है कि ग्राम मेटा (मल्ला) के श्री बलवंत सिंह और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सावित्री देवी देहरादून से अपने ग्राम मेटा जा रहे थे।  पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ