करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

सिंगापुर ओपन जीत भारत की पीवी सिंधु ने किया देश को गौरवान्वित

सिंगापुर ओपन जीत भारत की पीवी सिंधु ने किया देश को गौरवान्वित

नई दिल्ली: सिंगापुर ओपन बैटमिंटन चैंपियनशिप 2022 से भारत के लिए एक खुशबरी आई है । यहां भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने फाइनल मुकाबला जीतकर देश का नाम रोशन किया है। 

दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने फाइनल मुकाबले में चीन की खिलाड़ी वांग जी यी को  21-9, 11-21, 21-15 से मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया है। सिंगापुर ओपन का मुकाबला उन्होंने चीन की शटलर को हराकर जीता है। दोनों खिलाड़ियों के बीच बहुत ही कड़ा मुकाबला देखने को मिला । जहां खेल का पहला राउंड भारत की पीवी सिंधु ने अपने नाम किया, वहीं चीन की खिलाड़ी वांग जी यी ने दूसरा राउंड जीतकर बाजी बराबर पर ला दी । इससे दोनों के बीच मुकाबला रोमाचंक हो गया और तीसरे राउंड में सिंधु और वांग के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। लेकिन पीवी सिंधु ने चीन की खिलाड़ी को हराकर सिंगापुर ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया। यह मुकबला जितने के बाद पीवी सिंधु के खिताबों की फहरीयत में एक और खिताब का नाम जुड़ गया है।

उनकी इस शानदार उपलब्धि पर प्रधानमंत्री मोदी और खेल मंत्री ने उन्हें बधाई दी है साथ ही देशभर से सिंधु को खेलप्रेमी बधाई संदेश भेज रहे है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ