हरेला पर्व और जिलाध्यक्ष के पुत्र के जन्मदिन के अवसर पर आप पार्टी ने राजकीय प्रार्थमिक विद्यालय ओजली पौड़ी में किया वृक्षारोपण कार्यक्रम
पौड़ी : हरेला पर्व और आम आदमी पार्टी के पौड़ी जिला अध्यक्ष के पुत्र अभिषेक निराला के जन्मदिन के शुभ अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय ओजली में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर पौड़ी में नागदेव रेंज के अंतर्गत अदवाणी क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोरथ निराला व जिला मीडिया प्रभारी त्रिलोक सिंह सहित आप के असैकड़ों कार्यकर्ताओ ने वन विभाग टीम के साथ मिलकर अदवाणी क्षेत्र के वन कम्पार्टमेंट 14 में विभिन्न प्रजाति के पौधे लेकर पौधारोपण कर हरेला पर्व मनाया और इनकी देखरेख करने का संकल्प भी लिया।
आम आदमी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी ने बताया कि प्रकृति सन्तुलन के लिए पौधारोपण बेहद आवश्यक है। उन्होंने पर्यावरण मित्रो से भी बढ़चढ़कर इस मानसून सीजन में पौधे रोपने की अपील की जिससे प्रकृति को संरक्षित रखा जा सके। वहीं आप के जिलाध्यक्ष मनोरथ निराला ने कहा कि वनाग्नि की घटनाओं ने इस साल भी प्रकृति को खासा नुकसान पहुँचाया है इसलिये इसकी भरपाई हम सभी को करनी होगी जिससे प्रकृति की गोद सदैव हरी भरी रहे। हरेला पर्व के तहत किये गए इस पौधरोपण में आप के कार्यालय प्रभारी शौकार सिंह, आप संग़ठन मंत्री अवल्ल सिंह समेत आप कार्यकर्ता मधुसूदन, धीरज सिंह जबकि वन विभाग की टीम से राजेन्द्र सिंह नेगी, पंकज नेगी बिट्टू, आदि इस मौके पर मौजूद रहे।
कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले लोग
अंसुमन मैठानी प्रवक्ता राजकीय इंटर कालेज ओज्ली, अरविंद रावत ग्राम प्रधान ग्राम सभा ओजलि, मनोरथ निराला जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी जिला पौड़ी गढ़वाल, श्री त्रिलोक सिंह रावत मीडिया प्रभारी, आम आदमी पार्टी जिला पौड़ी गढ़वाल, श्रीमती पूनम भरतरी प्रधाध्यापिका श्री रघुराज बिष्ट सहायक अध्यापक रा प्राथमिक विद्यालय ओजली, श्री वचन सिंह रावत अर्ध सैनिक बल के ब्लाक उपाध्यक्ष, श्री डी एस रावत सोलर उद्योगपति ग्राम ओड्डा, श्री मोहन सिंह रावत खड्यू सैन, श्री वीरेन्द्र कुमार ग्राम उजली, श्रीमती मधु निराला, कुमारी प्राची, कुमारी नेहा, अनुराग, प्रियांशु, देवेंद्र, आकृति आदि ने भाग लिया।
इस अवसर पर बच्चो द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को प्रोत्साहित किया गया और उन्हें मिष्ठान वितरण भी किया गया।
0 टिप्पणियाँ