धधकता पहाड़ के लोकतंत्र प्रहरी प्रख्यात पत्रकार नरेंद्र उनियाल को उनकी पुण्यतिथि पर याद कर दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
नई दिल्ली : उत्तराखंड राज्य आंदोलन और गढ़वाल विश्विद्यालय निर्माण आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रख्यात पत्रकार स्वर्गीय नरेंद्र उनियाल को उनकी 41वीं पुण्यतिथि पर याद किया गया। प्रेरणा मीडिया संस्थान नोएडा में लोकतन्त्र प्रहरी,संविधान रक्षक 'नरेंद्र उनियाल' विषय पर आयोजित विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने आपातकाल के दौरान नरेंद्र उनियाल के क्रांतिकारी कार्यों को याद कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
नरेंद्र के समकालीन रहे शशिभूषण खण्डूड़ी ने कहा कि आपातकाल में गिरफ्तारी देने वाले नरेंद्र गढ़वाल मंडल के पहले युवा और पहले जनसंघी थे। खण्डूड़ी ने नरेंद्र उनियाल द्वारा धधकता पहाड़ और जयंत समाचार पत्र के गौरवमयी प्रकाशन की बात भी कही। एस.पी. गौड़ ने कहा कि गढ़वाल के मेलों में पशुबलि प्रथा का विरोध करने में नरेंद्र उनियाल ने स्वामी मनमथन के साथ मिलकर आंदोलन किया।
साहित्यकार और पत्रकार प्रदीप वेदवाल ने गढ़वाल विश्वविद्यालय बनाओ आंदोलन और उत्तराखंड राज्य आंदोलन में नरेंद्र उनियाल के योगदान को याद करते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए वोट क्लब पर आंदोलन करते हुए नरेंद्र को अन्य आंदोलनकारियों के साथ गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल में रखा गया। साहित्यकार रमेश चंद्र घिल्डियाल ने नरेंद्र उनियाल के साथ दिल्ली में बिताए समय और उस दौर की उनकी सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों को याद किया। पर्वतीय लोकविकास समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भाजपा नेता वीरेंद्र सेमवाल ने पत्रकार नरेंद्र उनियाल की याद में किसी स्कूल और सड़क के नामकरण की मांग की।
उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री रहे सच्चिदानंद शर्मा पोखरियाल,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इन्द्रप्रस्थ मंडल के जिला कार्यवाह सुमन सर्दवाल, रंगकर्मी बृजमोहन शर्मा वेदवाल, लेखिका बीना नयाल,पत्रकार सुषमा जुगरान ध्यानी,साहित्यकार अर्जुन सिंह रावत,समाजसेवी विनोद कबटियाल,विनोद नौटियाल,सकनोली विकास समिति के उपाध्यक्ष जगमोहन भट्ट, प्रीता शर्मा, कैलाश चंद्र शर्मा,रमेश चंद्र कांडपाल,अमित चौहान,कुलदीप वेदवाल, अंजना गौड़, मीरा भट्ट नैथानी, लक्ष्मी शर्मा, गोपाल नेगी,अरुण डोभाल, शिवाकांत शर्मा,हरपाल सिंह आदि विचार गोष्ठी में मौजूद थे।
विचार-गोष्ठी का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संयुक्त प्रांत प्रचारक कृपाशंकर,पर्वतीय लोकविकास समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सेमवाल,विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय शंकर तिवारी, दिव्य प्रेम सेवा मिशन के भारतीय धरोहर के संपादक प्रवीण शर्मा और वासुकी फाउंडेशन के अध्यक्ष पी एन शर्मा ने किया। विचार गोष्ठी का संचालन प्रोफेसर सूर्य प्रकाश सेमवाल ने किया।
0 टिप्पणियाँ