करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर कौडियाला के पास केदारनाथ से लौट रहे यात्रियों की कार गंगा में समाई


Kaudiyala

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर कौडियाला के पास केदारनाथ से लौट रहे यात्रियों की कार गंगा में समाई 

देहरादून : उत्तराखंड में दुर्घटनाएं है कि रुकने का नाम ही नहीं ले रही। बुधवार सुबह बदरीनाथ हाईवे पर कौडियाला में केदारनाथ दर्शन कर लौट रहे यात्रियों की कार खाई में गिर गंगा में समा गई। पुलिस चौकी ब्यासी से हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। रेस्क्यू टीम को नदी किनारे यात्रियों के सामान मिले हैं। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यासी पुलिस को सूचना मिली कि कौडियाला के पास एक कार खाई  में गिर गई है। सुचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ तुरंत घंटनास्थल पर पहुंची।  पुलिस को नदी किनारे कार की नंबर प्लेट, मोबाइल फ़ोन, बैग और आधार कार्ड मिले जिसके आधार पर परिजनों से जानकारी जुटाई गई। 

जिसके आधार पर पुलिस को पता चला कि केदारनाथ दर्शन कर लौट रहे मेरठ के यात्रियों का वाहन हादसे का शिकार हो गया। ये लोग आल्टो कार UP15 AD 2158   से 10 जुलाई को केदारनाथ यात्रा के लिए मेरठ से चले थे। नदी किनारे सामान मिलने से सपष्ट हो गया कि कार नदी में गिरकर उसमे समा गई है लेकिन कार कही दिखाई नहीं दे रही है। इस पर रेस्क्यू टीम अत्यधिक विषम परिस्थितियों में रस्सी की सहायता से खाई में उतरी  कार और उसमें सवार लोगों को ढूंढा जा रहा है।

उत्तराखण्ड में हो रही बारिश के कारण नदी का जलस्तर अत्यधिक बढ़ने और बहाव तेज होने के कारण रेस्क्यू में काफी परेशानी हो रही है। रेस्क्यू अभियान अभी जारी है। 

कार में सवार यात्री 

-पंकज शर्मा पुत्र ओम प्रकाश शर्मा निवासी शास्त्री नगर मेरठ उम्र 52 वर्ष 

-गुलवीर जैन पुत्र दर्शन लाल जैन निवासी शास्त्री नगर मेरठ उम्र 40 वर्ष 

-नितिन पुत्र राजेश निवासी शास्त्री नगर मेरठ उम्र 25 वर्ष  व 

-हर्ष गुर्जर पुत्र संजय  निवासी काजीपुर मेरठ उम्र 19 वर्ष  है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ