करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

आयुर्वेदिक अस्पताल में ग्रामीणों को सालों से इंतज़ार है चिकित्सक का


आयुर्वेदिक अस्पताल में ग्रामीणों को सालों से इंतज़ार है चिकित्सक का 

पोखरी : उत्तराखंड के अनेकों ब्लॉकों में प्रशासन द्वारा आयुर्वेदिक अस्पताल तो खोल दिए गए हैं पर कुव्यवस्था के चलते लोगों को उनसे कोई लाभ नहीं मिल रहा। ऐसा ही एक आयुर्वेदिक अस्पताल पोखरी ब्लॉक के चांदनीखाल में स्थित है जहाँ न कोई डॉक्टर है और न ही फार्मेसिस्ट। हालांकि आयुर्वेद विभाग ने व्यवस्था बनाये रखने के लिए यहां एक दूसरे अस्पताल से फार्मेसिस्ट की तैनाती की है लेकिन वो भी महीने में हफ्ते-दस दिन ही दिखाई देते हैं। क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं न होने से ग्रामीण काफी परेशान हैं उन्हें एक सिरदर्द की गोली के लिए भी दस किलोमीटर दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी जाना पड़ रहा है। 

खदेड़ पट्टी की अनेकों ग्राम सभाओं के लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिए तीस साल पूर्व ही पोखरी ब्लॉक के अंतर्गत चांदनीखाल में एक आयुर्वेदिक अस्पताल का निर्माण किया गया था लेकिन शुरू से ही इसमें किसी चिकित्सक की नियुक्ति नहीं हो पाई। यह स्थिति वर्तमान समय तक जस की तस बनी हुई है। यहां अभी तक न तो किसी चिकित्सक की और न ही किसी फार्मेसिस्ट की नियुक्ति की गई है हां केवल एक सफाई कर्मी को नियुक्त किया गया है। यही नहीं इस अस्पताल में बिजली, पानी और शौचालय की भी कोई व्यवस्था नहीं है। 

क्षेत्र में स्वास्थ्य के प्रति जनप्रतिनिधियों के रूखे वर्ताव से भी लोग खासे नाराज हैं। चांदनी खाल व्यापार संघ के अध्यक्ष संदीप बर्त्वाल और कई ग्राम सभाओं के प्रधानों ने इस अस्पताल में चिकित्सक और फार्मेसिस्ट की तैनाती की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन दिया है। उन्होंने कहा है कि हमारे क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं न होने से झोलाछाप चिकित्सक ग्रामीणों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ