कालेश्वर के ग्रामीणों की जल संकट की समस्या जल्द होगी दूर जल संस्थान बनाएगा पेयजल टैंक
>कर्णप्रयाग : कालेश्वर क्षेत्र में पानी संकट से जूझ रहे लोगों के लिए एक राहत देने वाली खबर है। क्षेत्र के ग्रामीणों की शिकायत पर जल जीवन मिशन के तहत जल संस्थान द्वारा कालेश्वर के ऊपर पहाड़ी पर पेयजल टैंक निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है।
बता दें कि आज से तीन वर्ष पूर्व कर्णप्रयाग के लिए लिफ्ट पेयजल योजना शुरू की गई थी जिसकी अनुमान लागत 9.67 लाख रूपये आई थी। लेकिन इस पेयजल योजना से कालेश्वर की एक बहुत बड़ी आबादी नहीं जुड़ पाई थी जिसके चलते लोगों को आज भी पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। यहाँ की भूटिया बस्ती, हिमालयन एक्शन रिसर्च सेंटर हार्क, आर टी ओ कार्यालय, सुलभ शौचालय और कई अन्य स्थानों पर आज तक जलसंस्थान पानी नहीं पहुंचा सका है बल्कि लोग स्वयं के प्रयासों और अन्य संस्थानों के सहयोग से अलकनंदा नदी से पानी आपूर्ति की व्यवस्था बनाये हुए हैं। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में हमें पानी की काफी परेशानी होती है अगर लिफ्ट पेयजल योजना का हमें लाभ मिल जाता तो इस परेशानी से यूं न जूझना पड़ता। खैर देर से ही सही सरकार जागी तो सही और जलजीवन मिशन के तहत हमारे क्षेत्र को लिफ्ट पेयजल योजना से जोड़ने की अच्छी खबर है।
जलसंस्थान के अवर अभियंता जेएस बिष्ट ने बताया कि कालेश्वर में भूमि का सर्वे कर लिया गया है जहां पेयजल टैंक तैयार कर उसे मुख्य पाइप लाइन से जोड़ दिया जायेगा। जिसके बाद संस्थान द्वारा घर-घर पानी पहुंचाने का कार्य शुरू हो जायेगा।
0 टिप्पणियाँ