उत्तराखंड का एक और जवान मातृभूमि के लिए हुआ बलिदान
दिल्ली: भारतीय सेना से उत्तराखंड के लिए एक और दुःखद खबर मिल रही है। जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में सेना के एक जवान वीरगति को प्राप्त हुए हैं। इस दुखद खबर के मिलते ही उत्तराखंड के टेहरी जनपद सहित पूरा देश शोकाकुल है।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के जनपद टेहरी के पंडोली हडियाना नैलचामी गांव के निवासी प्रवीण सिंह गुसाईं पुत्र प्रताप सिंह गुसाईं पिछले पंद्रह सालों से बतौर जवान भारतीय सेना में थे। जो कल कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों से मुठभेड़ में अदभ्य साहस का परिचय देते हुए मातृभूमि की रक्षा के लिए बलिदान हुए । प्रवीण सिंह का परिवार देहरादून के बंजारावाला में रहता है और वे पिछले महीने छुट्टी पर आकर परिवार से मिल कर गए थे।
इस दुःखद खबर के प्राप्त होते ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुःख जताया और कहा कि आपके द्वारा देश की अखंडता एवं संप्रभुता के लिए दिया गया बलिदान आने वाली पीढ़ी को देश सेवा के लिए प्रेरित करेगा। वहीं घनसाली के विधायक शक्ति लाल ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के पंडोली, हडियाना नैलचामी गांव के वीर सपूत के वीरगति को प्राप्त करने पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने कहा कि देश कि देश के लिए दिया गया आपका बलिदान सदा याद रखा जायेगा।
0 टिप्पणियाँ