थॉमस कप जीत भारतीय बैडमिंटन टीम ने रचा इतिहास चौदह बार
की चैंपियन इंडोनेशिया को हराया
थॉमस कप 2022 : भारतीय बैडमिंटन टीम ने थॉमस कैप के फाइनल में 14 बार की चैम्पियन डेनइंडोनेशिया की टीम को 3-0 से हरा कर इतिहास रच दिया। इस चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत पहली बार पहुंचा था और उसने 5 मैच में से 3 पर विजय प्राप्त कर रोमांचकारी जीत दर्ज की। भारत की ओर से लक्ष्य सेन ने पहला मुकाबला जीत कर अपनी टीम के उत्साह को और बढ़ा दिया इसके बाद सात्विक साईराज और चिराग रेड्डी ने डबल्स मुकाबले में भी जीत हासिल कर बढ़त को 2-0 कर दिया इससे भारत के अनुभवी खिलाडी किदाम्बी श्रीकांत पर से दवाब को कम किया और उन्होंने अपने शानदार खेल से इंडोनेशिया के क्रिस्टी को हराकर एक ऐतिहासक जीत दर्ज की।
यह टूर्नामेंट सन 1949 से खेला जा रहा है और इसमें इण्डोनेशिए, चीन, डेनमार्क और मलेसिया की टीमों का ही दबदबा रहा है। लेकिन भारत ने अपने शानदार खेल से इन मजबूत टीमों का दबदबा ख़त्म किया। इस चैंपियनशिप के 73 वर्षों के इतिहास में भारत पहली बार इस टूर्नामेंट का चैम्पियन बना है। भारत के लक्ष्य सेन ने इंडोनेशिया के डिफेंडिंग चैंपियन एंटोनी सुनिसुका को 8-21, 21-17, 21-16 तो डबल्स में सात्विक और चिराग की जोड़ी ने विरोधी टीम को कड़े मुकाबले में 18-21, 23-21, 21-19 से और श्रीकांत ने क्रिस्टी को 21-15, 23-21 से हरा इतिहास में अपना नाम दर्ज करा भारतवर्ष को गौरवान्वित किया।
अपनी बैडमिंटन टीम के इस शानदार प्रदर्शन पर भारत के प्रधानमंत्री ने भी ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाडियों ने इतिहास रच दिया है। उनके थॉमस कप जीतने पर पूरा देश उत्साहित है। हमारी कुशल टीम को बधाई एवं भविष्य की शुभकामनाएं। आपकी यह जीत कई खिलाडियों को प्रेरित करेगी।
भारत के खेल मंत्रालय ने थॉमस कप विजेता टीम को 1 करोड़ पुरुष्कार राशि देने की घोषणा की है।
भारतीय बैडमिंटन टीम के इंडोनेशिया के खिलाफ इस ऐतिहासिक जीत पर उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आपके इस शानदार प्रदर्शन पर पूरा देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है। मैं अपने प्रदेश वाशियों की तरफ से आप सबको बधाई एवं भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ ।

0 टिप्पणियाँ