मौसम की बेरुखी से उत्तराखंड में गर्मी का पारा चढ़ने से धधक रही
है जंगलों में आग
देहरादून: अप्रैल का पहला सप्ताह भी बीत गया लेकिन उत्तराखंड में अभी तक बारिश के कोई आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं। मौसम की बेरुखी से गर्मी में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है जिसके कारण वनों में आग लगने की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं ऐसे में मौसम विभाग ने वन विभाग को सतर्क रहने की चेतावनी दी हैं।
अगर पिछले वर्षों की बात करें तो प्रदेश में मार्च महीने में औसतन 54.9 मिली. बारिश होती है जो इस बार 96 प्रतिशत कम होकर केवल 2.2 मिली. पर सिमट गई है। प्रदेश के जनपदों अल्मोड़ा, टिहरी, उधम सिंह नगर, पौड़ी, हरिद्वार और देहरादून में पिछले डेढ़-दो माह से बारिश नहीं हुई है। जबकि इस माह इन जनपदों में सामान्य वर्षा 10 से 46 मिली. तक दर्ज की जाती रही है। यही नहीं बाकि के जनपदों में भी यही हाल देखने को मिल रहा है।
गर्मी बढ़ने से उत्तराखंड के जंगलों में आग तेजी से फ़ैल कर वन संपदा के लिए खतरा बन रही है। वन विभाग के लिए आग पर काबू पाना एक चुनौती बन गया है। उनके द्वारा ग्रामीणों की मदद से लगातार आग को नियंत्रित करने का प्रयास जारी है। सूत्र बता रहे हैं कि पिछले एक दिन में लगभग 32 स्थानों पर आग अपना प्रकोप दिखा रही है जबकि आग बुझाने के तमाम प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं।
पिछले कुछ वर्षों से गर्मी बढ़ते ही उत्तराखंड के जंगल आग की लपटों से बर्बाद हो रहे हैं किंतु सरकारें इस पर लीपा पोती के अलावा कोई ठोस कदम नहीं उठाती है।
0 टिप्पणियाँ