मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिखाए आक्रामक अंदाज़ अफसरों से
कहा काम के प्रति लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी
देहरादून: अपनी दूसरी पारी शुरू करने के बाद पुष्कर सिंह धामी अपनी छवि को आक्रामक बनाने की कोशिश में दिखाई दिए। इसका संकेत उन्होंने सोमवार को अधिकारियों के साथ हुई बैठक में दिया। पहले ही दिन सख्त होते हुए उन्होंने अफसरों से दो टूक शब्दों में कहा कि उन्हें धरातल पर काम दिखाई देना चाहिए क्योंकि हमने जो जनता से वादे किये हैं उसके लिए आपको आज से ही पूरी सक्रियता के साथ काम पर लग जाना चाहिए। आप ये याद रखें कि अब परिस्थितियां बदल चुकी हैं इसलिए आपको परिणाम दिखाना होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लेट लतीफी को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा इसके लिए उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश देकर यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समय पर ऑफिस पहुंचे और पूर्ण मनोयोग से कार्य करें। जो अधिकारी समय पर ऑफिस न पहुंचे या अपने काम में कोताही बरते उनकी एक लिस्ट तैयार कर उनके खिलाफ शख्त कार्यवाही की जाए। अफसरों द्वारा जनता से जुडी सभी समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए और उनके सभी फ़ोन कॉल्स को रिसीव करने का प्रयास करें ।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा की हमारी सरकार का मुख्य धेय पारदर्शिता से कार्य करने का है इसलिए आप सभी ध्यान रखें कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
सीएम जिस तरह से अफसरों पर सख्त दिख रहे उसे देखते हुए लग रहा है कि वो अपने पड़ोसी उत्तरादेश के मुख्यमंत्री योगी के नक्शे कदम पर चलने का प्रयास कर रहे है। यदि ऐसा होता है तो ये उत्तराखंड में विकास की गति के लिए एक शुभ संकेत है।
0 टिप्पणियाँ