चार धाम यात्रा पर होंगे सुरक्षा के व्यापक प्रबंध
जिससे यात्रा होगी सुगम
देहरादून: चार धाम यात्रा में यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए उत्तराखंड पुलिस ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। अब यात्रियों को सुरक्षा के नाम पर जगह जगह नहीं रुकना पड़ेगा इसके अलावा पुलिस द्वारा यात्रा रुट पर लगने वाले जाम की उन्हें पल पल की जानकारी दी जाएगी। पुलिस की माने तो इस बार चार धाम यात्रा बेहद सुगम होने वाली है।
इस बावत डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि चार धाम यात्रा में आने वाले यात्रियों के लिए तथा उनके वाहनों की सुविधा के लिए हमने एक रोड मैप तैयार किया गया है। इस बार चार धाम रुट पर जाने वाले यात्रियों और वाहनों को चेकिंग के नाम पर जगह जगह सख्ती नहीं की जाएगी उन्हें केवल देहरादून और हरिद्वार में ही चेक किया जाएगा । लेकिन ओवरलोडिंग, रैश ड्राइविंग और नशे की हालत में वाहन चलाने वालों को बक्शा नहीं जायेगा। यही नहीं पुलिस द्वारा यात्रियों को यात्रा रुट और उसपर लगने वाले जाम की पल पल जानकारी मुहैया कराई जाएगी जिसके लिए पुलिस फाॅर्स को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यात्रियों को उत्तराखंड पुलिस की वेबसाइट और सोशल मिडिया के माध्यम से अपडेट किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन के लिए भी एसडीआरएफ की टीमों को जगह जगह तैनात किया जायेगा और पर्यटन पुलिस अतिथि देवो भवः के तर्ज पर यात्रा संपन्न कराएगी। यातायात व्यवस्था को चुस्त-दूरस्थ बनाये रखने के लिए आईपीएस मुख्तियार मोहसिन को नोडल अधिकारी बनाया गया है। हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि यात्रा में आने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
0 टिप्पणियाँ