करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड विधानसभा को रितु खंडूड़ी भूषण के रूप में मिली पहली महिला अध्यक्ष


उत्तराखंड विधानसभा को रितु खंडूड़ी भूषण के रूप में मिली पहली महिला अध्यक्ष 

देहरादून : उत्तराखंड की राजनीती में इस बार इतिहास रचे जा रहे है। पहले धामी की अगवाई में भाजपा के दुबारा बनाने पर और अब बीजेपी विधायक रितु खंडूड़ी भूषण के पहली बार विधानसभा अध्यक्ष बनने पर। खंडूड़ी का निर्विरोध चुना जाना पहले ही तय माना जा रहा था। राज्य गठन के बाद ये पहला मौका है जब कोई महिला विधानसभा अध्यक्ष चुनी गई हैं। 

शनिवार को प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने रितु खंडूड़ी को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई। रितु खंडूड़ी कोटद्वार से विधायक चुनी गई है इससे पूर्व वे यमकेश्वर से विधायक थी। उन्होंने पदभार संभालते ही कहा कि यह मेरा नहीं बल्कि उत्तराखंड की हर महिला का सम्मान है। यह सम्मान देने के लिए उन्होंने केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया और प्रदेश की जनता को धन्यवाद दिया । 

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद चमोली में रितु खंडूड़ी भाष्कर की इस उपलब्धि पर पोखरी विकासखंड स्थित उनके मूल गांव खाल में भी जश्न का माहौल है। ग्रामीणों के मुताबिक यह उनके लिए गर्व की बात है कि उनके गांव की बहू ने न केवल उत्तराखंड विधानसभा की पहली महिला अध्यक्ष बनकर इतिहास रचा है बल्कि हमारे गांव को भी इतिहास से जोड़ दिया है। 

गौरतलब है कि इस बार उनको टिकट न दिए जाने की भी चर्चा थी लेकिन अंत में उन्हें कोटद्वार टिकट दी गई और उन्होंने  कांग्रेस के दिग्गज नेता सुरेंद्र सिंह नेगी को हराकर 2012 में अपने पिता भुवन चंद्र खंडूड़ी की हार का बदला लिया । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ