राजकीय प्राथमिक विद्यालय मैखोली गैरसैण ने मनाया वार्षिकोत्सव
कर्णप्रयाग : रविवार 27 मार्च 2022 राजकीय प्राथमिक विद्यालय मैखोली का वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ स्कूल प्रांगण में संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती शशि सौंरियाल, प्रमुख क्षेत्र पंचायत गैरसैण। अति विशिष्ट अतिथि-श्री सुरेश कुमार बिष्ट पूर्व राज्य मंत्री,उत्तराखंड सरकार। श्री जगमोहन सिंह कठैत ,सांसद प्रतिनिधि गढ़वाल। श्री अनिल सिंह अग्रवाल, सदस्य जिला पंचायत। विशिष्ट अतिथि श्रीमती मंजू पटवाल, प्रधान ग्राम पंचायत मैखोली। श्रीमती कुसुमलता गाड़िया, प्र0अ0 रा0जू 0 हा0 वीणा, पोखरी। संरक्षक श्री मनवर सिंह नेगी,खंड शिक्षा अधिकारी गैरसैण और मार्गदर्शन श्री लखपत सिंह रावत, समन्वयक बी0आर0सी0 गैरसैण ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
स्कूल प्रधानाचार्य ने बताया कि इस कार्यक्रम में बच्चो के द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए । उत्तराखंड की ट्रेडिशनल ड्रेस में बच्चों द्वारा दी गई खूबसूरत प्रस्तुतियों को देखकर उपस्थित जनसमूह भावविभोर हो गया। कार्यक्रम में बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए उनको सम्मानित किया गया। उनके मुताबिक विद्यालय में हर वर्ष इस तरह का कार्यक्रम किया जाता है जिसमें स्कूल की तमाम गतिविधयों में प्रतिभाग करने वाले बच्चों और कक्षा में प्रथम द्वितीय और तृतीय आने वाले बच्चों को भी सम्मानित कर उत्साह बढ़ाया जाता है।
0 टिप्पणियाँ