अब तक रुझानों के मुताबिक उत्तराखंड में बीजेपी सरकार बनाने की ओर अग्रसर
देहरादून: आखिरकार लंबे इंतजार के बाद आज उत्तराखंड में नेताओं के कार्यों के परिणाम आने शुरू हो गए हैं। सुबह 8 बजे से ही मतों की गणना आरंभ हो गई थी हालांकि शुरू के 1 घंटे में भाजपा और कांग्रेस में कड़ी टक्कर दिखाई दे रही थी किंतु जैसे जैसे समय बीता वैसे वैसे भाजपा कांग्रेस से काफी आगे निकलती चली गई और अबतक के रुझानों से भाजपा 43 सीटों पर आगे चल रही है ऐसे में कहा जा सकता है कि उत्तराखंड में भाजपा एक फिर सरकार बनाने की ओर अग्रसर है।
त्रिवेंद्र रावत के शासनकाल में जिस तरह से निर्णय लिए गए उससे राज्य की जनता खुश नहीं थी और पलायन और रोजगार पर कोई ठोस निति न बनने से भी भाजपा की स्थिति ख़राब हो रही थी ऐसे में पिछले एक साल में अचानक से दो-दो मुख्यमंत्रियों के बदले जाने से पार्टी बैकफुट पर थी और विपक्ष उनपर हावी होता दिख रहा था लेकिन अंतिम समय में पार्टी ने पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बना युवाओं को आकर्षित करने की अंतिम कोशिश की और पार्टी के अनुरूप धामी ने भी ताबड़तोड़ जनहित के निर्णय ले धरातल पर पहुंच चुकी पार्टी को फिर से मुकाबले में ला खड़ा किया।
उत्तराखंड में अब तक के रुझानों से सीटों की स्थिति इस प्रकार है।
भाजपा -- 43
कांग्रेस -- 21
आप -- 00
अन्य -- 06
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट पर आगे चल रहे हैं वहीं पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत अपनी सीट से लगातार पीछे चल रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ