करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

चुनाव प्रचार में भवाली पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी संजीव आर्य को करना पड़ा भारी विरोध का सामना।




चुनाव प्रचार में भवाली पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी संजीव आर्य को करना 

पड़ा भारी विरोध का सामना। 


UTTRAKHAND ASSEMBLY ELECTION :   उत्तराखंड की नैनीताल सीट पर पूर्व विधायक संजीव आर्य को जनता के विरोध का आमना-सामना करना पड़ रहा है। अपने  जनसंपर्क के दौरान उन्हें भंवाली में स्थानीय व्यापारी राकेश रावत उनके पुत्र पवन रावत और शहर की दर्जनों महिलाओं पर लगाए फर्जी मुकदमों के विरोध में भवाली बीच बाज़ार में विरोध का सामना करना पड़ा जिसके बाद वह पीड़ितों से मिले बिना ही वहाँ से चले गए। पीड़ितों का कहना है कि संजीव आर्य के समय में नगर पालिका अध्य्क्ष भवाली ने मंत्री और विधायक की आड़ में शहर के दर्जनों लोगों पर फर्जी मुकदमे लगाए।



बता दें कि उत्तराखंड में 14 फ़रवरी को चुनाव होने है ऐसे में सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने प्रचार में तेजी लाने के लिए जनसम्पर्क अभियान में तेजी लाना शुरू कर दिया है। इस बार नैनीताल सीट से पूर्व विधायक पार्टी बदल कांग्रेस की टिकट पर चुनाव मैदान में है तो भाजपा ने उनके खिलाफ सरिता आर्य को उतारा है तो आम आदमी पार्टी के प्रत्यासी भी पूरी जोर आजमाइश कर रहे हैं जिससे यहां चुनाव काफी रौचक बन पड़ा है। 

एक ओर जहां संजीव आर्य को जनता की उपेक्षा के लिए उनका विरोध झेलना पड़ रहा है वही विरोधी उनकी इस कमजोरी को उजागर कर उन्हें हर मोर्चे पर घेरने की रणनीति बनाए हुए है। जनता का मूड इस बार बदलाव का दिखाई देता है ऐसे में कौन उनके आदर्शों पर खरा उतरता है ये तो 10 मार्च को मदतान के बाद ही पता चलेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ