करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

चमोली की कर्णप्रयाग विधानसभा सीट पर आया सियासी भूचाल- निर्दलीय प्रत्याशी को मिला ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष का साथ


चमोली की कर्णप्रयाग विधानसभा सीट पर आया सियासी भूचाल-

निर्दलीय प्रत्याशी को मिला ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष का साथ

दिव्य पहाड़/द्वारिका चमोली

कर्णप्रयाग/चमोली : निर्दलीय प्रत्यासी टीका प्रसाद मैखुरी को ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष पान सिंह नेगी का समर्थन मिलने से कर्णप्रयाग सीट पर भूचाल आ गया है। यहां से भाजपा ने पूर्व विधायक अनिल नौटियाल को तो कांग्रेस ने मुकेश नेगी को अपना प्रत्यासी बनाया है। लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी को मिल रहे जन समर्थन ने इनकी मुश्किलें बढ़ा दी है  बता दें कि टीका प्रसाद मैखुरी भाजपा से टिकट की दौड़ में सबसे आगे चल रहे थे किंतु पार्टी ने उनकी जगह पूर्व विधायक अनिल नौटियाल को अपना प्रत्यासी बनाया तो इसे मैखुरी ने खुद के प्रति धोखा बताते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया और बड़े जोर शोर से अपना प्रचार अभियान भी तेज कर दिया है।

सूत्रों के मुताबिक उनको जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। ऐसे में अब गैरसैण प्रधान संगठन के अध्यक्ष पान सिंह नेगी ने भी उन्हें समर्थन दे दिया है जिससे क्षेत्र में उनका प्रभाव बढ़ा है। समर्थन देने पर पान सिंह नेगी ने कहा कि टीका प्रसाद मैखुरी एक सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं और पूरे अनुशाशन के साथ पार्टी के लिए हर मोर्चे पर काम किया और जनहित के हर कार्यों के लिए सदैव अग्रणी रहे। यहां तक कि कोरोना काल में भी वो लोगों की मदद करते दिखे। उनके जन हितैषी कार्यों को देखते हुए ही मैंने उन्हें पूरा समर्थन दिया है और उन्हें एक बड़ी जीत दिलाने का वादा भी किया। उन्होंने कहा कि मेरे साथ 95 ग्राम पंचायत के प्रधान भी है। क्योंकि गैरसैण कर्णप्रयाग विधान सभा का सबसे बड़ा ब्लॉक है और वहां से इतनी बड़ी संख्या में प्रधानों का निर्दलीय प्रत्यासी को समर्थन देना बाकी प्रत्याशियों की नींद जरूर उड़ा देगा।

हम इतना कह सकते हैं कि यहां का चुनाव अब बड़े ही दिलचस्प मोड़ पर आ गया है। बस देखना यह है कि मतदाता किस ओर करबट लेते है ये तो मतगणना के बाद ही पता चल पायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ