करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

रुद्रप्रयाग में महादेव से आशीर्वाद ले अमित शाह ने किया डोर टू डोर प्रचार

                                                 फोटो साभार दैनिक जागरण 

रुद्रप्रयाग में महादेव से आशीर्वाद ले अमित शाह ने किया डोर टू डोर

प्रचार

रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड में आज जहाँ प्रत्याशियों के नामांकन का अंतिम दिन था वहीं  गृह मंत्री अमित शाह अपनी पार्टी के चुनाव प्रचार के लिए रुद्रप्रयाग पहुंचे। यहाँ सबसे पहले उन्होंने महादेव मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की उसके बाद उन्होंने डोर टू डोर जाकर रुद्रप्रयाग से भाजपा के प्रत्यासी भरत चौधरी के लिए प्रचार किया। इस दौरान समर्थकों और जनता ने जय श्री राम, भाजपा जिन्दाबाद, मोदी अमितशाह जिंदाबाद के नारों के साथ उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान अमित शाह ने यहां के मुख्य बाजार में व्यापारियों और आम लोगों से मिल कर अपना परिचय दिया व भाजपा को वोट करने की अपील की और केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों के पर्चे भी बांटे।  

डोर-टू डोर प्रचार के साथ ही उन्होंने जनता से वर्चुअली संवाद भी किया जिसमें उन्होंने  कहा कि उत्तराखंड की वीर धरती से अनेकों युवा सेना में जाकर देश के लिए अपनी सेवाएं देते हैं । शाह ने कहा कि राज्य के प्रत्येक घर से एक न एक व्यक्ति सेना में अवश्य मिलेगा । उनके राष्ट्रप्रेम पर हम नतमस्तक हैं। सैनिको की बात कर उन्होंने सैनिक परिवारों के वोटों को साधने का प्रयास किया। उन्होंने अपनी  सरकार के कामों को बताते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में उत्तराखंड विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश की सीमाओं की सुरक्षा करने में सक्षम है और पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में देश सुरक्षित है। इस दौरान उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक का भी जिक्र किया। अपने संबोधन में वे कांग्रेस पर भी हमला करने से नहीं चूके। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों में हरीश रावत सरकार पूरी तरह से निष्क्रिय रही थी। कांग्रेस की सरकारों में जो काम 70 साल में नहीं हुए वो हमने पांच साल में कर दिखाएं हैं । इन पांच सालों में मोदी सरकार पर एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है। 
































एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ