करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर पीएम मोदी की टोपी बन गयी देशभर में चर्चा का विषय


गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर पीएम मोदी की टोपी बन

गयी देशभर में चर्चा का विषय 

नई दिल्ली : वैसे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहनावे पर विपक्ष कई बार तंज कस चुका है किन्तु इस बार गणतंत्र दिवस परेड में उनके सिर पर पगड़ी की जगह टोपी देखकर उनके बदले अंदाज़ से लोगों को एक बार फिर उनपर हमला करने का अवसर मिल गया। 

आज सुबह जब प्रधानमंत्री मोदी वार मेमोरियल के अमर जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे तो वो एक बहुत ही आकर्षक पहनावे में नज़र आये। उनके सिर पर एक खास तरह की पहाड़ी टोपी और गले में मणिपुरी गमझा बहुत ही सुंदर दिखाई दे रहा था लेकिन कुछ लोगों के लिए ये चर्चा का विषय बन गया। यहां तक कि लोग इसे वर्तमान में होने वाले विधानसभा चुनावों से भी जोड़ते दिखाई दिए। उनका  कहना था कि उत्तराखंड और मणिपुर में चुनाव है ऐसे में प्रधानमंत्री द्वारा जानबूझकर इन्हें पहना गया जिससे चुनावों में प्रभाव पड़ सके।  

प्रधानमंत्री द्वारा धारण की गई टोपी उत्तराखंड में पहनी जाती है जो वहां की संस्कृति को दर्शाती है। एक खास तरह के ऊनी कपडे से तैयार टोपी में उत्तराखंड का राज्य पुष्प ब्रह्मकमल लगा होता है साथ ही विभिन्न रंगों की एक पट्टी लगी होती है जो उत्तराखंड की संस्कृति की विविधता को दर्शाती है। लोग चाहे कुछ भी कहें पर आज उत्तराखंड की संस्कृति को पीएम ने एक नई पहचान दी है। अब उत्तराखंडी टोपी फैशन का एक ब्रांड बनने को तैयार है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ