उत्तराखंड में नामांकन के बाद आज नाम वापसी का आखिरी दिन-रूठों को मनाने का पार्टियों के पास अंतिम अवसर
UTTRAKHAND ASSEMBLY ELECTION: इस बार उत्तराखंड के चुनाव में मुख्य दो पार्टियों भाजपा और कांग्रेस के लिए स्थिति अनुकूल नहीं दिखती। टिकट बटवारे के बाद दोनों ही पार्टियों से कार्यकर्ता विद्रोह कर निर्दलीय मैदान में उतर आये है ऐसे में उनके पास आज इन कार्यकर्ताओं को मनाने का अंतिम अवसर है। अगर वे इस अवसर को अपने पक्ष में करने में कामयाब हो गए तो ये पार्टी के लिए बेहतर होगा। यदि वे अपने रूठों को मनाने में कामयाब नहीं हुए तो फिर इनका कई सीटों पर गणित बिगड़ सकता है।
निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक उत्तराखंड में इस बार कुल 750 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था जिनमे से 23 रद्द पाए गए। अब तक 727 प्रत्याशी मैदान में हैं। आज सोमवार को नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूचि जारी की जाएगी। इस सूचि के आने के बाद ही पता चल पायेगा की 70 विधानसभा सीटों पर कितने उम्मीदवार इस बार अपना भाग्य आजमाएंगे।
0 टिप्पणियाँ