करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

गढ़वाल हितैषिणी सभा दिल्ली द्वारा राष्ट्र नायकों की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

गढ़वाल हितैषिणी सभा दिल्ली द्वारा राष्ट्र नायकों की स्मृति

में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन .

नई दिल्ली : शनिवार 11 दिसंबर 2021 गढ़वाल भवन वीर चंद्र सिंह गढ़वाली चौक पंचकुइया रोड में विगत 8 दिसंबर को एक हेलीकाप्टर दुर्घटना में दिवंगत हुए राष्ट्र नायकों जनरल विपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य 11 सैनिकों की स्मृति में गढ़वाल हितैषिणी सभा दिल्ली ने भावभीनी श्रद्धांजलि का आयोजन किया।
स्वस्ति वचन और शांति पाठ के साथ श्रद्धांजलि सभा का प्रारम्भ किया गया। गढ़वाल हितैषिणी सभा के अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट ने अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जनरल साहब को अनंत काल तक उनके पराक्रम, बहादुरी, युद्ध कौशल व राष्ट्र भक्ति के लिए याद किया जाता रहेगा। 

इस अवसर पर अपने नायकों को लेफ्टिनेंट जनरल अरविन्द रावत, पार्षद गीता रावत, उत्तराखंड पत्रकार फोरम के अध्यक्ष सुनील नेगी, गढ़वाल हितैषिणी सभा के पूर्व महासचिव डॉ. केदार सिंह, उपकोषाध्यक्ष अनिल पंत एवं सभा के वरिष्ठ सदस्य, उत्तराखंड समाज के गणमान्य समाजसेवी, साहित्यकार, पत्रकार, कलाकार व अन्य लोगों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन गढ़वाल हितैषिणी सभा के महासचिव द्वारिका प्रसाद भट्ट द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ