जनपद चमोली के चेपड़ों गांव के भरत सिंह बने भारतीय सेना में
अफसर-अपने गांव, जनपद को किया गौरवान्वित
IMA PASSING OUT PARADE: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित प्रतिष्ठ भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में कल जेंटलमैन कैडेट्स की पासिंग आउट परेड बहुत ही सादगी के साथ संपन्न हुई। पासिंग आउट परेड में कुल 319 जेंटलमैन कैडेट्स बतौर लेफ्टिनेंट भारतीय थल सेना में शामिल हो गए। भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बतौर निरिक्षण अधिकारी परेड की समीक्षा की और पास आउट केडेटों से सलामी ली और केडेटों को अवॉर्ड से सम्मानित किया।
अपने सम्बोधन में राष्ट्रपति ने जनरल विपिन रावत को याद करते हुए कहा कि उनमें असाधारण नेतृत्व क्षमता थी। उनकी मृत्यु देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है जिसे भरा नहीं जा सकता। राष्ट्रपति ने कहा कि हम यहां ऐसे वक्त पर एकत्रित हुए हैं जब पूरा देश शौक में डूबा हुआ है। जनरल रावत का उत्तराखंड घर था और उन्होंने इसी अकादमी से सैन्य परिक्षण प्राप्त किया था। सेना में असाधारण कौशल के लिए उन्हें आईएमए में स्वोर्ड ऑफ़ ऑनर से भी सम्मानित किया गया था।
जनपद चमोली के लिए गौरव का क्षण
कल राजधानी देहरादून में पास आउट परेड में सीमांत जनपद चमोली की पिंडर घाटी के चेपड़ों गांव के निवासी भारत सिंह जो वर्तमान में देहरादून की सैनिक कॉलोनी हर्रावाला में रहते है आईएमए से अफसर बनकर भारतीय सेना का हिस्सा बने। ये उनके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिन था।
पासिंग आउट परेड के दौरान भरत सिंह के माता-पिता ने स्वयं बेटे के कंधों पर सितारे लगाएं और खुद को गौरवान्वित महसूस किया। लेफ्टिनेंट भरत के पिता ने बेटे को सैल्यूट करते हुए कहा मेरे लिए इससे बड़ी ख़ुशी क्या होगी कि मेरा बेटा साहब बन गया है। भरत ने सैन्य परंपरा को आगे बढ़ाते हुए न केवल अपने परिवार का मान बढ़ाया अपितु अपने गांव, ब्लॉक और जनपद का नाम भी रोशन किया है। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट भरत ने अपनी कहा कि मेरी इस उपलब्धि में मेरी मेहनत के साथ साथ मेरे माता-पिता, परिवार और गुरुजनों का बहुत बड़ा योगदान है।
0 टिप्पणियाँ